CG Congress Politics: पूर्व CM के काफिले में स्टंटबाजी करते दिखे युवा, तेज रफ्तार वाहन में लटककर बनाते रहे रील, देखें VIDEO
CG Congress Politics: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को सरगुजा के दौरे पर थे। समर्थकों ने स्वागत सत्कार में कोई नहीं छोड़ी। पूर्व सीएम के काफिले में गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई थी। काफिले में शामिल वाहन में युवाओं ने जमकर स्टंटबाजी की। तेज रफ्तार वाहन में युवा लटकते रहे और शाेरशराबा करते वीडियो में नजर आ रहे हैं।

CG Congress Politics: सरगुजा। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को सरगुजा के दौरे पर थे। समर्थकों ने स्वागत सत्कार में कोई नहीं छोड़ी। पूर्व सीएम के काफिले में गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई थी। काफिले में शामिल वाहन में युवाओं ने जमकर स्टंटबाजी की। तेज रफ्तार वाहन में युवा लटकते रहे और शाेरशराबा करते वीडियो में नजर आ रहे हैं।
शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अंबिकापुर प्रवास पर पहुंचे। गांधी चौक में समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत सत्कार के बाद उनका काफिला शहर के लिए कूच किया। स्वागत सत्कार के बाद युवाओं ने जमकर धमाल मचाया। शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार वाहन में युवा लटकते नजर आए। स्टंटबाजों को देखकर शहरवासियों के रोंगटे खड़े हो गए। स्टंटबाजों ने शहर की सड़कों पर जमकर धमाल मचाया। स्टंटबाज युवाओं का वीडियो भी अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। तेज रफ्तार वाहन में स्टंट करते युवाओं ने रील भी बनाई। रील बनाने के बाद इसे सोशल मीडिया में अपलोड भी कर दिया है। अभी यही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस की सख्ती, आठ वाहनों को किया जब्त
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सतर्क हुआ और सख्ती बरतते हुए आठ वाहनों की जब्ती बनाई है। स्टंटबाजी में इस्तेमाल किए गए अन्य चारपहिया वाहनों की तलाश की जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर स्टंटबाजी करने वाले युवाओं की पहचान करने के साथ ही पुलिस तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ BNS एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है स्टंटबाजी के लिए जिन 15 गाड़ियों का इस्तेमाल किया है उसमें बड़ी संख्या में युवा बैठे हुए थे।
विंदेश्वर शरण सिंहदेव के यहां आए थे पूर्व सीएम
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगांव नरेश विंदेश्वर शरण सिंहदेव विंकी बाबा के निवास सरगांव द पैलेसे रिसॉर्ट में चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष गुरप्रीत सिंघ बाबरा भी मौजूद रहे।
SSP राजेश अग्रवाल ने कहा कि वाहनों से स्टंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पूर्व में स्कूल संचालकों की बैठक लेकर चेतावनी दी गई थी कि फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्र भी वाहनों से स्टंट करते मिले तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
