Begin typing your search above and press return to search.

CG Congress: जिला अध्यक्ष की दावेदार ने फेसबुक पर क्यों लिखा... महिला कार्यकर्ता राहुल गांधी तरफ उम्मीद से देख रहे, पढ़ें पूरी खबर

CG Congress: रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद की दावेदार प्रीति शुक्ला ने अपने फेसबुक वाल पर सन्गठन सृजन अभियान और राहुल गांधी पर उम्मीद जताते हुए अपनी भावना व्यक्त की हैं।

CG Congress: जिला अध्यक्ष की दावेदार ने फेसबुक पर क्यों लिखा... महिला कार्यकर्ता राहुल गांधी तरफ उम्मीद से देख रहे, पढ़ें पूरी खबर
X
By Radhakishan Sharma

CG Congress: रायपुर। कांग्रेस में संगठन सृजन का दौर चल रहा है। शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति होनी है। इसे लेकर अटकलबाजी भी चल रही है। मीडिया रिपोर्ट और अटकलों के बीच जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की दावेदार प्रीति शुक्ला ने फेसबुक पर कुछ इस अंदाज में अपनी बात रखी है।

प्रीति ने लिखा है कि कल से तमाम मीडिया एवं सोशल मीडिया पर खबरें फैल रही हैं कि "फलाने का नाम फाइनल" हो गया है। इन सब के बीच मीडिया की खबर सबसे पुष्ट एवं सुकून देने वाला है: जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का फैसला वेणुगोपाल जी की रिपोर्ट पर राहुल गांधी जी को लेना है।

और हम जैसी संगठन से जुड़ी एवं संगठन के लिए समर्पित एक आम महिला कार्यकर्ता राहुल गांधी जी की तरफ उम्मीद से देख रहे हैं। क्योंकि राहुल गांधी जी ने स्पष्ट कहा है कि संगठन सृजन अभियान कांग्रेस पार्टी का एक ऐसा अभियान है जिसका उद्देश्य पार्टी की नींव को मजबूत करना और जमीनी स्तर पर पार्टी के ढांचे को मजबूत करना है। यह अभियान केवल पद भरने की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि समर्पित कार्यकर्ताओं को नेतृत्व देना है।

अब देखना यह है कि क्या राहुल गांधी जी की सोच के अनुसार जमीन पर वाकई में यह प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न की जाएगी? क्या वाकई में आधी आबादी यानी की हम महिलाओं को उनका हक दिया जाएगा? क्या वाकई में समर्पित एवं नए नेतृत्व को मौका दिया जाएगा? या कि वही मठाधीश अपने लोगों को सेट कर देंगे? यदि ऐसा हुआ तो आगामी चुनाव में परिणाम भी वही होगा जो होता आ रहा है।

Next Story