Begin typing your search above and press return to search.

CG Collector News: कलेक्टर्स कांफ्रेंस से लौट कर कडक़ दिखे दो कलेक्टर, अफसरों को कोताही नहीं बरतने के दिए सख्त निर्देश

CG Collector News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और समयसीमा का ख्याल रखने का कहा है। जनहित के कामों को प्राथमिकता देनी है। बुधवार को प्रदेश के दो जिलों के कलेक्टरों के तेवर कडक़ दिखे और अफसरों को कोताही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए।

CG Collector News: कलेक्टर्स कांफ्रेंस से लौट कर कडक़ दिखे दो कलेक्टर, अफसरों को कोताही नहीं बरतने के दिए सख्त निर्देश
X
By Anjali Vaishnav

CG Collector News: रायपुर। सारंगढ़ बिलाईगढ़ और एमसीबी के कलेक्टरों ने बुधवार को अपने जिले में कलेक्टर्स कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा दी गई प्राथमिकताओं पर अफसरों से सख्ती से जवाब मांगा। लंबित सरकारी योजनाओं को समय पर पूरा करने कहा और प्रगति रिपोर्ट भी मांगी है। सरकारी योजनाओं में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने आज कलेक्टर्स कान्फ्रेंस के महत्वपूर्ण बिंदुओं के क्रियान्वयन के लिए गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगा। आम नागरिकों के साथ संवेदनशील, सक्रिय एवं सम्मानजनक व्यवहार दें। जिले के विकास कार्यों के दौरान स्थानीय आवश्यकताओं एवं नवाचारों को प्राथमिकता देते हुए कार्य किया जाए ताकि प्रत्येक योजना का वास्तविक लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंच सके। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कलेक्टर कान्फ्रेंस से जुड़े सभी कार्यों एवं अपने विभागीय कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी तरीके से करें

डॉ कन्नौजे ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों का उद्देश्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से आम नागरिकों तक पहुंचाना है। कलेक्टर ने मुख्य रूप से विकास कार्यों की प्रगति नागरिक सेवाओं को उपलब्धता, जनशिकायतों के शीघ्र निराकरण, राजस्व एवं भूमि प्रबंधन, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा कृषि एवं ग्रामीण विकास कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन करने कलेक्टर ने प्रत्येक विभाग के लक्ष्य की पूर्ति हेतु समय सीमा निर्धारित करते हुए अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का निराकरण अभियान मोड में किया जाए तथा प्रगति की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।

कृषि, उद्यानिकी, वेटनरी, और मछली पालन के अफसरों पर भडक़े कलेक्टर

एमसीबी कलेक्टर डी. राहुल वेंकट भी आज कडक़ दिखे। उन्होंने अफसरों को पीएम पोर्टल, सीएम पोर्टल और जन शिकायत के लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जनहित के कामों में उन्होंने कोताही नहीं करने के स्पष्ट निर्देश दिए, वहीं कृषि, उद्यानिकी, वेटनरी और मछली पालन विभाग के अफसरों पर जमकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने प्रगति रिपोर्ट मांगने के साथ ही इन विभागों के अफसरों को काम की पूरी सूची थमा दी। उन्होंने उद्यानिकी विभाग को शासकीय नर्सरी के लिए जमीन चिन्हांकन करने, आलू, प्याज एवं अदरक फसलों के प्रस्ताव भेजने तथा विभागीय भवन निर्माण के प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। वेटनरी विभाग को प्रक्रिया में सुधार लाने, गोधन योजना के प्रस्ताव तैयार करने, ऑनलाइन एंट्री एवं टीकाकरण कार्य में तेजी लाने, आवारा पशुओं के प्रबंधन, लैब निर्माण तथा धरती आबा परिसर में बकरी पालन योजना के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार मछली पालन विभाग को जनकपुर क्षेत्र में मछली पालन के प्रस्ताव तैयार करने, मछुआरों को प्रशिक्षण देने, हैचरी निर्माण तथा धरती आबा में मछली पालन केंद्र स्थापना के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।

Next Story