Begin typing your search above and press return to search.

CG Collector Meeting: कलेक्टर ने ली कानून व्यवस्था की बैठक... शराब सेवन, अतिक्रमण और अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

CG Collector Meeting: कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभाकक्ष में कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन मे नारको को-ऑर्डिनेशन सेंटर (NCORD), सड़क सुरक्षा, नशा मुक्त भारत अभियान, पशु क्रूरता निवारण तथा नवीन कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक विस्तृत और महत्वपूर्ण समन्वय बैठक सम्पन्न हुई।

CG Collector Meeting: कलेक्टर ने ली कानून व्यवस्था की बैठक... शराब सेवन, अतिक्रमण और अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
X
By Neha Yadav

CG Collector Meeting: कलेक्ट्रेट के दृष्टि सभाकक्ष में कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन मे नारको को-ऑर्डिनेशन सेंटर (NCORD), सड़क सुरक्षा, नशा मुक्त भारत अभियान, पशु क्रूरता निवारण तथा नवीन कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर एक विस्तृत और महत्वपूर्ण समन्वय बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने की इस दौरान अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत में पिछले माह की समीक्षा की गई और विभागों द्वारा की गई प्रगति, चुनौतियों एवं आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाश भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, परिवहन, नगर पालिका और आबकारी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

नशीले पदार्थों पर सख्त कार्रवाई-युवाओं के भविष्य की रक्षा प्राथमिकता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने जिले में नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि युवा वर्ग का भविष्य नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में नशा तस्करी के कई मामलों में प्रभावी कार्रवाई की गई है और मादक पदार्थों की जब्ती भी हुई है। उन्होंने सभी विभागों से संयुक्त रूप से एक व्यापक नशा विरोधी अभियान चलाने के निर्देश दिए। स्कूलों और कॉलेजों में नियमित नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर जोर देते हुए समाज कल्याण विभाग को समुदाय स्तर पर विशेष अभियान तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया।

नवीन कानूनों का सख्त क्रियान्वयन-शराब सेवन, अतिक्रमण और अनुशासनहीनता पर कार्रवाई

आबकारी विभाग को सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। नगर पालिका और राजस्व विभाग को सड़क किनारे अवैध ठेले-गुमटियों को व्यवस्थित करने और नियम उल्लंघन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू रहे।

सड़क सुरक्षा - ब्लैक स्पॉट चिन्हांकित, सुधार कार्य जारी-सिग्नल सिस्टम और चौक व्यवस्था भी होगी मजबूत

जिला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत ने सड़क सुरक्षा पर विस्तृत प्रस्तुति देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग और बेरला क्षेत्र में दुर्घटनाओं की संख्या अधिक है। इन स्थानों को ब्लैक स्पॉट घोषित कर स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेतक बोर्ड और रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। कलेक्ट्रेट के सामने सड़क सुरक्षा को बढ़ाने के लिए स्पीड लिमिट बोर्ड, डिवाइडर और मस्ट लाइट लगाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को पत्राचार किया गया है। चौक-चौराहों पर पेंटिंग कार्य कराने के निर्देश दिए गए, जिससे वाहन चालकों को दृश्यता मिले और सड़क अनुशासन मजबूत हो। शहर के प्रमुख चौकों पर सिग्नल लाइट स्थापित करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश परिवहन विभाग को दिए गए। बाईपास मार्ग से भारी वाहनों को अनिवार्य रूप से डायवर्ट करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिए, ताकि शहर के भीतर भीड़भाड़ और दुर्घटना की संभावना कम हो सके। सिग्नल चौक पर वाहनों को व्यवस्थित रूप से पार्क/रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस व नगर पालिका को संयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

पशु क्रूरता निवारण-अवैध परिवहन और बिक्री पर कड़ी निगरानी

बैठक में पशु क्रूरता निवारण से जुड़े मामलों पर भी गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई। जानकारी दी गई कि कुछ लोग पशुओं को इकट्ठा कर अवैध रूप से बिक्री या बध हेतु दूसरे स्थानों पर ले जाते हैं। एसएसपी साहू ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों पर कई बार कार्रवाई की गई है और यदि समय पर सूचना मिलती है तो दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस-प्रशासन के समन्वय से पशु संरक्षण कानूनों को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया।

संयुक्त कार्ययोजना की तैयारी-नशा मुक्ति से लेकर सड़क सुरक्षा तक निरंतर मॉनिटरिंग के आदेश

बैठक के अंत में सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि वे नशा मुक्ति अभियान, सड़क सुरक्षा सुधार, पशु क्रूरता निवारण और नवीन कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु संयुक्त कार्ययोजना तैयार करें। उसकी नियमित मॉनिटरिंग, त्वरित फील्ड एक्शन और विभागीय समन्वय को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। समन्वय, सहयोग और सार्वजनिक सुरक्षा के प्रति दृढ़ संकल्प के साथ यह बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story