Begin typing your search above and press return to search.

CG CM Say News: युवाओं को CM साय की एक और बड़ी सौगात, 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण को मिली स्वीकृति

CG CM Say News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की एक और बड़ी घोषणा पर मुहर लग गई है, अब 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण को 78 करोड़ 15 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृती मिल गई है..

CG CM Say News: युवाओं को CM साय की एक और बड़ी सौगात, 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण को मिली स्वीकृति
X
By Anjali Vaishnav

CG CM Say News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री लगातार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आ रहें हैं, इसी बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, जहां मुख्यमंत्री की एक बड़ी घोषणा पर मुहर लग गई है, CM साय ने 9 नए नर्सिंग कॉलेज भवन निर्माण की घोषणा की थी जिसे अब प्रशासनिक स्वीकृती मिल गई है. जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने CM साय और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी का आभार व्यक्त किया है.

गौरतलब है कि 9 नए नर्सिंग महाविद्यालयों को राज्य बजट में शामिल किया गया था जिसके लिए अब भवन निर्माण कार्य के लिए 78 करोड़ 15 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने CM साय और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा को नई दिशा देगा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कुशल मानव संसाधन तैयार करने में मदद करेगा.

यहां बनेंगे नए नर्सिंग महाविद्यालय

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, बैकुंठपुर, बीजापुर, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, धमतरी, जांजगीर-चांपा और नवा रायपुर (अटल नगर) में ये नए 9 नर्सिंग महाविद्यालय का भवन निर्माण कराया जाना है. प्रत्येक संस्था के भवन निर्माण के लिए 8 करोड़ 68 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.

CM साय ने इसे बताया महत्वपूर्ण कदम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "हमारा उद्देश्य है कि प्रदेश के हर युवा को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य शिक्षा मिले और हर जिले में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कुशल मानव संसाधन भी तैयार हो। 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदेश के स्वास्थ्य शिक्षा क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ेगी। यह पहल न केवल स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त बनाएगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता के अवसर भी बढ़ाएगी।"

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जताया आभार

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आभार जताते हुए कहा कि "मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दूरदर्शी नेतृत्व में राज्य सरकार ने स्वास्थ्य शिक्षा को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक निर्णय लिया है। 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण की स्वीकृति से प्रदेश के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा के साथ ही रोजगार और आत्मनिर्भरता के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे. यह पहल छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य सेवाओं और मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने में मदद करेगी."

वित्त मंत्री ओ पी चौधरी का बयान

वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे बुनियादी क्षेत्रों को प्राथमिकता दे रही है. 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए 78 करोड़ 15 लाख रुपए की स्वीकृति इस बात का प्रतीक है कि सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए अवसर सृजन और सेवा क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है."

Next Story