CG CM Jandarshan News: सीएम जनदर्शन: कर्मचारियों की मांग पर दौड़ने लगी फाइल: राजस्व विभाग ने कमिश्नर व कलेक्टर्स को लिखा पत्र..
CG CM Jandarshan News: मुख्यमंत्री जनदर्शन के दौरान 22 अगस्त 2025 को छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्व स्टेनो संघ ने सीएम विष्णुदेव साय से मिलकर अपनी मांगे रखी थी और इस पर विचार करने का अनुरोध किया था। सीएम जनदर्शन में सौंपी गई अर्जी पर अब जाकर फाइलें दौड़नी शुरू हो गई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेशभर के संभागायुक्त व कलेक्टर्स को पत्र लिखकर मांगों पर आवश्यक कार्रवाई करने कहा है।

CG CM Jandarshan News: रायपुर। मुख्यमंत्री जनदर्शन के दौरान 22 अगस्त 2025 को छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्व स्टेनो संघ ने सीएम विष्णुदेव साय से मिलकर अपनी मांगे रखी थी और इस पर विचार करने का अनुरोध किया था। सीएम जनदर्शन में सौंपी गई अर्जी पर अब जाकर फाइलें दौड़नी शुरू हो गई है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेशभर के संभागायुक्त व कलेक्टर्स को पत्र लिखकर मांगों पर आवश्यक कार्रवाई करने कहा है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्व स्टेनो संघ रायपुर ने सीएम जनदर्शन के दौरान चार सूत्रीय मांग सौंपते हुए इस पर कार्रवाई की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने स्टेनो संघ के आवेदन को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के हवाले कर दिया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने स्टेनो संवर्ग के मांग के संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रदेशभर के संभागायुक्त व कलेक्टर्स को पत्र लिखा है। सर्व स्टेनो संघ ने सीएम जनदर्शन में अपनी मांगों को रखते हुए इसे पूरा करने की मांग की थी।
ये है सर्व स्टेनो संघ की प्रमुख मांग
- वर्ष 2012 एवं उसके बाद बने 15 नये जिलों में शीघ्रलेखक वर्ग 03 एवं शीघ्रलेखक वर्ग-2 के पद सृजित किये जाए, ताकि पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त हो एवं स्टेनोटायपिस्ट संवर्ग के कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ प्राप्त हो सके।
- जिला कार्यालय के पदों में शीघ्रलेखक वर्ग-01 के पद पर पदोन्नति उपरांत आगे पदोन्नति का क्रम निर्मित नहीं किया गया है, जिस प्रकार कार्यालय अधीक्षक/अधीक्षक भू-अभिलेख हेतु डिप्टी कलेक्टर के पद स्वीकृत है, उसी प्रकार शीघ्रलेखक वर्ग 01 के पद पर निर्धारित समयावधि तक कार्य करने उपरांत डिप्टी कलेक्टर के पदों पर पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त किया जाए।
- सिविल न्यायालयों में स्टेनोटायपिस्ट के पदों का संविलियन करते हुए उन्हें शीघ्रलेखक वर्ग 03 के पदों पर पदस्थ किया गया है। उसी प्रकार राजस्व एवं अन्य विभागों में कार्यरत स्टेनो टायपिस्ट संवर्ग के कर्मचारियों को शीघ्रलेखक वर्ग 03 के पदों पर संविलियन किया जाए।
- अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालयों, तहसील कार्यालयों में कार्यों की अधिकता को दृष्टिगत रखते हुए एवं तकनीकी रूप से अधिक योग्य स्टेनो संवर्ग के कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए संपूर्ण राज्य स्तर पर राजस्व विभाग अंतर्गत तहसील, एसडीएम न्यायालयों में शीघ्रलेखक वर्ग 03 का पद सृजित किया जाए।
छत्तीसगढ़ प्रदेश सर्व स्टेनो संघ ने सीएम को लिखा था पत्र
राज्य निर्माण के पश्चात् कर्मचारियों के हितार्थ अनेक फैसले शासन के माध्यम से किये गये हैं, किन्तु जिला एवं मैदानी स्तर पर कार्यरत स्टेनो संवर्ग के कर्मचारियों को उनकी तकनीकी कौशलीय दक्षता के उपरांत भी यथोचित् वेतनमान एवं पद प्राप्त नहीं हो पाया है। जिसके कारण हमारे कई कर्मचारी साथी पदोन्नति पाये बगैर ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं एवं आगामी समय में होने वाले हैं। अन्य लिपिकीय श्रेणी के अधिकतर कर्मचारियों को सहायक अधीक्षक, अधीक्षक, डिप्टी कलेक्टर एवं उच्च पदों पर पदोन्नति का लाभ प्राप्त हुआ है। स्टेनो संवर्ग के कर्मचारी सामान्य लिपिकीय कर्मचारियों से अधिक कौशल एवं योग्यता रखते हैं, किन्तु राज्य एवं विभिन्न जिला एवं मैदानी कार्यालयों में पदोन्नति के पद नहीं होने से उन्हें उनकी योग्यतानुरूप अनुतोष नहीं प्राप्त हो पाता है।
देखें पत्र
