Begin typing your search above and press return to search.

CM IT Fellowship 2025: क्या है सीएम आईटी फेलोशिप प्रोग्राम? स्टूडेंट को हर महीने मिलेंगे 50 हज़ार, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई...

CM IT Fellowship 2025: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री (सीएम) आईटी फेलोशिप योजना(CM IT Fellowship Scheme) का लाभ लेकर पढ़ाई कर सकते हैं. इसके तहत सरकार पढ़ाई कर रहे छात्रों को ट्यूशन फीस के साथ-साथ प्रति माह ₹50,000 की फेलोशिप भी देगी.

cm it fellowship chhattisgarh
X

cm आईटी fellowship chhattisgarh

By Neha Yadav

CM IT Fellowship 2025: अगर आप डेटा साइंस(MTech in Data Science) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(MTech in Artificial Intelligence) में एमटेक की पढ़ाई करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आप छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री (सीएम) आईटी फेलोशिप योजना(CM IT Fellowship Scheme) का लाभ लेकर पढ़ाई कर सकते हैं. इसके तहत सरकार पढ़ाई कर रहे छात्रों को ट्यूशन फीस के साथ-साथ प्रति माह ₹50,000 की फेलोशिप भी देगी.

क्या है सीएम आईटी फेलोशिप प्रोग्राम - CM IT Fellowship 2025

सीएम आईटी फेलोशिप योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा के बी.टेक उत्तीर्ण छात्र के लिए चलाया जा रही है. इस प्रोग्राम के तहत बी.टेक उत्तीर्ण छात्र CM-IT फेलोशिप का लाभ लेकर एम.टेक में डेटा साइंस और AI विषय लेकर पढ़ाई कर सकेंगे. यह कार्यक्रम विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए है. इस फेलोशिप में साय सरकार ट्यूशन फीस के साथ-साथ प्रति माह ₹50,000 की फेलोशिप भी देगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है.

आईटी फेलोशिप प्रोग्राम के फायदे- CM IT Fellowship Benefits

फेलोशिप: छात्र को पहले और दूसरे दोनों वर्षों में 50,000 रुपये प्रति माह मिलेगा

शिक्षण शुल्क: छत्तीसगढ़ सरकार दी जायगी.

लैपटॉप/डेस्कटॉप पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी आवश्यक सॉफ्टवेयर निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएँगे.

मिश्रित शिक्षण दृष्टिकोण (व्यक्तिगत कक्षाएँ + सरकारी विभाग की सहभागिता).

पहले वर्ष में प्रत्येक सेमेस्टर में 3 महीने का शैक्षणिक सत्र और 3 महीने की सरकारी सहभागिता, और दूसरे वर्ष में 2 महीने का शैक्षणिक सत्र और 9 महीने की सरकारी सहभागिता मिलेगी.

करियर लाभ: स्नातक डेटा विज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों में दक्षता विकसित करेंगे, जिससे वे सार्वजनिक क्षेत्र की चुनौतियों का समाधान करने में सक्षम होंगे। यह सरकार में दक्षता और सेवा वितरण को बढ़ाने के लिए एआई को लागू करने की बढ़ती प्रवृत्ति के अनुरूप है.

आवास और भोजन: प्रवेशित उम्मीदवारों को शैक्षणिक कार्य के लिए आईआईआईटी एनआर में उनके प्रवास के दौरान भुगतान के आधार पर आईआईआईटी एनआर के नियमों के अनुसार छात्रावासों में आवास और भोजन प्रदान किया जाएगा.

सीएम आईटी फेलोशिप प्रोग्राम के लिए पात्रता - Eligibility for CM IT Fellowship Program

राष्ट्रीयता: उम्मीदवार भारत का नागरिक और छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए.

आयु सीमा - आवेदन की अंतिम तिथि तक 30 वर्ष तक. आयु में छूट छत्तीसगढ़ सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार है.

GATE- सीएस/डीएसएआई में स्नातक या स्नातकोत्तर में 60% अनिवार्य Selection Process

सीएम आईटी फेलोशिप प्रोग्राम के लिए चयन प्रक्रिया- CM IT Fellowship Programme Selection Process

GATE के पर्सेंटाइल (70% वेटेज)

स्किल टेस्ट

दस्तावेज़ सत्यापन

मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश

सीएम आईटी फेलोशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया - CM IT Fellowship Programme Application Process

इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन के लिए IIIT NR प्रवेश पोर्टल https://erp.iiitnr.edu.in/OnlineApplicationRegistrationAndLogin.action पर जाना होगा.

“New Applicant Registration” पर क्लिक करें.

नाम, ईमेल आईडी और ओटीपी जैसे विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें.

सभी शैक्षणिक जानकारी और डाक्यूमेंट्स अपलोड करके फॉर्म भर लें.

500/- रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करके सब्मिट कर दें.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story