Begin typing your search above and press return to search.

CG Civil Judge final result: सिविल जज फाइनल रिजल्ट घोषित, 49 पदों पर हुई थी परीक्षा, श्वेता दीवान ने किया टॉप...

CG Civil Judge final result: सिविल जज परीक्षा–2023 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। पीएससी ने 49 पदों हेतु परीक्षा ली थी...

CG Civil Judge final result: सिविल जज फाइनल रिजल्ट घोषित, 49 पदों पर हुई थी परीक्षा, श्वेता दीवान ने किया टॉप...
X
By NPG News

CG Civil Judge final result: रायपुर। सिविल जज के फाइनल परिणाम जारी कर दिए गए हैं। कुल 49 पदों हेतु परीक्षा ली गई थी। 150 अभ्यर्थियों का 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक साक्षात्कार लिए गए। आस्था छत्रकर के अंतिम दिन चयन सूची जारी की गई। जारी परिणाम में श्वेता दीवान ने टॉप किया है। टॉप 10 में 7 लड़कियां है। यहां देखिए लिस्ट...

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 1 जून 2023 को विधि एवं विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत व्यवहार न्यायाधीश के 49 पदों हेतु विज्ञापन जारी किए थे। व्यवहार न्यायाधीश मुख्य परीक्षा के परिणाम 25 अगस्त 2024 को जारी हुए थे। लिखित परीक्षा के परिणाम में विद्यापीठ पद का तीन गुना अर्थात 147 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु चिन्हांकन किया जाना था। पर वर्गवार / उपवर्गवार पात्र अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर 151 अभ्यर्थियों का चिन्हांकन साक्षात्कार हेतु किया गया।

2 दिसंबर से आज 11 दिसंबर तक पीएससी ने साक्षात्कार आयोजित किया। कुल 151 अभ्यर्थियों में से एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहा। बाकी 150 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया।

साक्षात्कार के बाद लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के आधार पर मेरिट सूची जारी की गई है। जिसके अनुसार प्रथम स्थान पर श्वेता दीवान है। दूसरे स्थान पर महिमा शर्मा,तीसरे स्थान पर निखिल साहू, चौथे स्थान पर प्रीय दर्शन गोस्वामी, पांचवे स्थान पर आयुषी शुक्ला,6 वें स्थान पर भामिनी राठी, सातवें स्थान पर नंदिनी पटेल, आठवें स्थान पर आरती ध्रुव, 9 वें स्थान पर अदिति शर्मा, दसवें स्थान पर द्विज सिंह सेंगर हैं। चयन सूची के साथ अनूपूरक सूची भी जारी की गई है। अभ्यर्थी पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी पूरी लिस्ट देख सकते हैं।



Next Story