CG Chaitanya Baghel Arrested: पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल गिरफ्तार, ईडी ने पांच दिन की रिमांड पर लिया
CG Chaitanya Baghel Arrested: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी की टीम ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर भिलाई से लेकर रायपुर कोर्ट पहुंची। टीम ने कोर्ट में पेश कर रिमांड में ले लिया है।

CG Chaitanya Baghel Arrested: रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। ईडी की टीम आज सुबह भिलाई स्थित पूर्व सीएम भूपेश के निवास पहुंची थी। शराब घोटाले मामले में चैतन्य बघेल से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। ईडी की टीम कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी थी, कोर्ट ने सुनवाई करते हुये 5 दिनों की रिमांड पर चैतन्य बघेल को ईडी को सौंप दिया है। ईडी की टीम शराब घोटाले मामले में चैतन्य बघेल से पूछताछ करेगी।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत कांग्रेसी विधायक और नेता रायपुर जिला कोर्ट पहुंचे थे। यहाँ से सभी रायपुर, पचपेड़ी नाका स्थित ईडी कार्यालय के लिए निकल गए। बता दें कि ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया है।
मालूम हो कि शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने शुक्रवार की सुबह 6.20 मिनट पर भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर में छापा मारा था। पूछताछ के बाद ईडी की टीम चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर अपने साथ रायपुर लेकर आई। भिलाई में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के दौरान ईडी की गाड़ी के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था। ईडी की टीम कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच चैतन्य बघेल को अपनी गाड़ी में बिठाये और अपने साथ रायपुर लेकर पहुंचे। रायपुर कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद ईडी की टीम पचपेड़ी नाका स्थित ईडी के दफ्तर पहुंची है। ईडी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और पुलिस की टीम मौजूद है। कार्यालय के बाहर मौजूद कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी का जमकर विरोध कर रहे हैं।
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।
ईडी की छापेमारी को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पोस्ट भी किया।
पूर्व सीएम ने लिखा...
'ED आ गई.
आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है.
अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था.
भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है.
जन्मदिन का जैसा तोहफ़ा मोदी और शाह जी देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता।
मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी।
और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है।
इन तोहफ़ों का धन्यवाद। ताउम्र याद रहेगा।'
मालूम हो कि ईडी की दो छापामार कार्रवाई के बाद 26 मार्च को सीबीआई ने भी पूर्व सीएम के निवास पर दबिश दी थी। छह महीने के भीतर ईडी तीसरी बार पूर्व सीएम के निवास पहुंची। 3200 करोड़ के शराब घोटाला कऔर महादेव सट्टा मामले में छापामारी की गई।
