Begin typing your search above and press return to search.

CG BJP News: नए मंत्रियों के शपथ से पहले दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक, मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम, पार्टी अध्यक्ष के साथ तमाम नेता मौजूद

CG BJP News: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी बैठक चल रही है। इसमें राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिवप्रकाश भी मौजूद हैं। छत्तीसगढ़ से सरकार और पार्टी के सभी बड़े नेताओं को बुलाया गया है। मुख्यमंत्री पहले से वहां मौजूद थे, बाकी को आज सुबह बुलाया गया। चर्चा है, मीटिंग में नए मंत्रियों पर भी चर्चा होगी।

CG BJP News: नए मंत्रियों के शपथ से पहले दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक, मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम, पार्टी अध्यक्ष के साथ तमाम नेता मौजूद
X
By Sandeep Kumar

CG BJP News: रायपुर। आज नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। चर्चा इस बात की भी है कि कि बैठक में नए मंत्रियों के नामों पर मुहर लगाया जाएगा। मगर बीजेपी की रीति-नीति को जानने वालों का कहना है कि इस तरह के फैसले ऐसी मीटिंगों में नहीं होते।


बहरहाल, छत्तीसगढ़ सदन में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित पार्टी के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के लिए प्रदेश अध्यक्ष समेत दोनों उप मुख्यमंत्रियों को आनन-फानन में बुलाया गया। दोनों आज ही दिल्ली पहुंचे। प्रदेश प्रभारी नीतीन नबीन पहले से दिल्ली में थे। क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल भी बैठक में हैं। जिन राज्यों में डिप्टी सीएम हैं, वहां से उन्हें भी मीटिंगों में बुलाया जा रहा है।


बताया गया है कि बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य के विकास को नई दिशा देना, आगामी योजनाओं की समीक्षा करना और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा करना रहा।

मगर सूत्रों का कहना है कि संगठन की हाई प्रोफाइल बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव है। पार्टी ने तय किया है कि सभी राज्यों की सरकार और संगठन से इस संबंध में मशविरा किया जाए। कल मध्यप्रदेश का था और आज छत्तीसगढ़ का है। इसी तरह सभी राज्यों की बैठकें दिल्ली में हो रही हैं।

नए मंत्री के लिए अमर अग्रवाल और गजेंद्र यादव का पलड़ा भारी, इस हफ्ते राजभवन में हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह...

Vishnudeo Cabinet Reshuffle: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ताबड़तोड़ दो अधिकारियों की नियुक्तियां करके अपने सचिवालय को मजबूत कर लिया है। उन्होंने एक दिन की आड़ में पहले सुबोध सिंह को अपना प्रमुख सचिव बनाया और उसके अगले दिन सुबह मुकेश बंसल को सिकरेट्री की पोस्टिंग दी। इसके बाद विष्णुदेव सचिवालय बेहद ताकतवर हो गया है। यहां पढ़िए पूरी खबर...

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story