CG CD Scame: पूर्व सीएम बघेल को सीबीआई कोर्ट से मिली राहत, पढ़िए कोर्ट ने क्या राहत दी है
CG CD Scam: छत्तीसगढ़ की राजनीति में बवंडर मचाने वाली सीडी कांड में आज नया मोड़ आया। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद स्पेशल कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राहत देते हुए उनके खिलाफ लगाई गई सभी धाराओं को हटा दिया है। जाहिर है सीबीआई के स्पेशल कोर्ट के इस फैसले से पूर्व सीएम को बड़ी राहत मिली है।

CG CD Scame: रायपुर। चर्चित सीडी कांड की मंगलवार को सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद स्पेशल कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ लगी सभी धाराओं को हटा दिया है। कोर्ट ने कहा कि पूर्व सीएम के खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है।
मंगलवार को सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अदालत के सामने पेश हुए। बीते सुनवाई के दौरान स्पेशल कोर्ट के समक्ष सीबीआई ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पक्ष रखा था।
मंगलवार को सीडी कांड के आरोपियों की ओर से उनके अधिवक्ताओं ने स्पेशल कोर्ट के समक्ष बहस की। पूर्व सीएम भूपेश बघेल की ओर से पैरवी करने के लिए जबलपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त आए थे।
स्पेशल कोर्ट के समक्ष उन्होंने बहस करते हुए कहा कि पूर्व सीएम को झूठे मामले में फंसाया है। पूर्व सीएम बघेल ने ना तो सीडी बनवाई है और ना ही इसे बांटा है। उन्होंने किसी तरह का कोई अपराध नहीं किया है।