Begin typing your search above and press return to search.

CG Businessman Suicide: सिस्टम से निराश कारोबारी ने कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट में धरमलाल कौशिक के समर्थक ने लिखी आपबीती

पूर्व विधानसभाध्यक्ष व बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक के समर्थक कोल कारोबारी नरेंद्र कौशिक ने सुसाइड नोट में आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा किया है। मुंशी व तीन अन्य लोगों ने 70 लाख रुपये का कोयला उसकी जानकारी के बगैर बेच दिया। दो लोडर लेकर फरार हो गए। मदद के लिए उन्होंने धरमलाल कौशिक से गुहार लगाई, सिरगिट्टी थाने में भी मुंशी व तीन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।

CG Businessman Suicide: सिस्टम से निराश कारोबारी ने कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट में धरमलाल कौशिक के समर्थक ने लिखी आपबीती
X
By NPG News

CG Businessman Suicide: बिलासपुर। पूर्व विधानसभाध्यक्ष व बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक के समर्थक कोल कारोबारी नरेंद्र कौशिक ने सुसाइड नोट में आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा किया है। मुंशी व तीन अन्य लोगों ने 70 लाख रुपये का कोयला उसकी जानकारी के बगैर बेच दिया। दो लोडर लेकर फरार हो गए हैं। मदद के लिए उन्होंने धरमलाल कौशिक से गुहार लगाई, सिरगिट्टी थाने में भी मुंशी व तीन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। कहीं से कोई मदद नहीं मिली। आर्थिक तंगी और हताशा के चलते खुदकुशी करने मजबूर हुआ। सुसाइड नोट्स में कोल कारोबारी ने यह भी भरोसा जताया है कि जो काेई सुसाइड नाेट को पढ़े उसे न्याय दिलाने के लिए आगे आए। अपने नेता और पुलिस से भरोसा उठाने के साथ ही गुमनाम उन लोगों पर भरोसा जताया है जो उसे न्याय दिलाएगा।

कोल कारोबारी नरेंद्र कौशिक का सुसाइड नोट में चौंकाने वाली बातें भी है। कौशिक ने लिखा है कि उसके मुंशी व तीन अन्य लोगों ने मिलकर उसका 70 लाख रुपये का कोयला गुपचुप तरीके से सौदा किया और बेच दिया। कोयला बेचने के साथ ही दो लोडर लेकर फरार हो गए हैं। सबसे पहले पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा कार्रवाई ना करने पर धरमलाल कौशिक को इस बात की जानकारी दी और मदद की गुहार लगाई। दोनों जगह से कुछ नहीं हुआ। पुलिस कार्रवाई करने से बचते रही और धरमलाल कौशिक ने भी कोई मदद नहीं की। सुसाइड नोट में लिखा है कि कहीं से भी कोई मदद नहीं मिलने के कारण विवशता और मजबूरी के चलते आत्महत्या जैसे कदम उठाने की बात भी उन्होंने लिखी है।

0 मुंशी और साथियों के नाम का भी किया जिक्र

नरेंद्र कौशिक ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाले मुंशी और साथियों के नाम का भी जिक्र करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है। नरेंद्र कौशिक ने लिखा है कि मेरा 70 लख रुपए से ऊपर का कोयला जिसका एक नंबर में बिल और टीपी मेरे पास है, जिसको मेरे मुंशी राजेश कोटवानी, देवेंद्र उपवेजा और सूरज प्रधान ने संजय भट्ट को बेचा दिया और रुपये लेकर फरार हो गए हैं। जाते-जाते मेरा दो लोडर भी ले गए। बर्बादी के पीछे इसे एक बड़ा कारण बताया है। आर्थिक तंगी के बीच पुलिस से मदद नहीं मिलने की अपनी विवशता को भी लिखा है। मैं पूरी तरह बर्बाद हो गया हूं। पुलिस से मदद ना मिलने के बाद भरोसे के साथ धरमलाल कौशिक से भी मदद मांगी। उनके सामने भी गिड़गिड़ाया पर उसने भी कोई मदद नहीं की। बर्बादी का भय,नेता की मदद ना मिलने से हताश और निराशा के चलते मजबूरी में आत्महत्या के लिए कदम उठाने की बात लिखी है।

0 आपराधिक प्रवृत्ति का है सूरज प्रधान

नरेंद्र कौशिक ने सुसाइड नोट में जिस सूरज प्रधान का जिक्र है वह आपराधिक प्रवृत्ति का है। वह पहले ऑटो चलाता था। फिर कोयला का काम करने वाले राजेश कोटवानी के पंडे के रूप में काम करता था। यह बात भी सामने आ रही है कि इन लोगों ने कोील कारोबारी नरेंद्र कौशिक से मारपीट भी की थी।

0 इंसाफ दिलाने का किया जिक्र

सुसाइड नोट में नरेंद्र कौशिक ने लिखा है कि मेरी किश्त भी नहीं पट रही है। कृपया कर जो भी इस सुसाइड नोट को पढ़ेगा, उससे निवेदन है कि मुझे इंसाफ दिलाए।

0 क्या है मामला

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के परसदा निवासी नरेंद्र कौशिक कोयला कारोबारी थे। कुछ दिनों से कोयले के कारोबार में लेन-देन को लेकर परेशान चल रहे थे। मंगलवार को उन्होंने जहर खा लिया। परिजन उन्हें लेकर अपोलो अस्पताल पहुंचे पर इलाज के दौरान उनकी देर शाम मौत हो गई। इसके बाद अपोलो अस्पताल ने रात 11:00 बजे सरकंडा थाना को मेमो दे दिया। जिसके आधार पर सरकंडा पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।

Next Story