Begin typing your search above and press return to search.

CG Breaking News: छत्तीसगढ़ में महुआ शराब पीने से 7 लोगों की गई जान, 20 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती, 4 की हालत गंभीर

CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग बीमार हैं. जिनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है

CG Breaking News: छत्तीसगढ़ में महुआ शराब पीने से 7 लोगों की गई जान, 20 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती, 4 की हालत गंभीर
X
By Neha Yadav

CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ महुआ शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग बीमार हैं. जिनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी का सिम्स अस्पताल में इलाज जारी है.

जहरीली शारब पीने से 7 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक़, घटना जिले के कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी की है. यहाँ जहरीली महुआ शराब पीने से बुधवार को पहले तीन लोगों की मौत हो गयी थी. जिनका परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था. वहीँ फिर शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि 20 से ज्यादा लोग बीमार हैं. जिनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनका जिले के सिम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है.

चुनाव के लिए बांटी गयी थी शराब

इस घटना से गाँव में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों का कहना है गांव में चुनाव को लेकर शराब बांटी गयी थी. जिसे पीने के बाद लोगों की तबियत बिगड़ने लगी. और सभी की मौत हुई है. उन्होंने प्रशासन से अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने कदम उठाया होता तो ये मौतें रोकी जा सकती थीं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है.

मामले की जांच जारी

मृतकों की पहचान,देव कुमार उर्फ दल्लू पटेल (40 वर्ष), कन्हैया पटेल (60 वर्ष), बलदेव पटेल (58 वर्ष), शत्रुघ्न देवांगन (45 वर्ष), कोमल देवांगन (40 वर्ष), कोमल लहरे (58 वर्ष), रामु सुनहरे (39 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी. इसके साथ ही, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहां से आई और इसे किसने बेचा.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story