Begin typing your search above and press return to search.

CG Breaking News: छत्तीसगढ़ में आईटीबीपी कैंप के सिपाही ने ASI को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. खरोरा थाना क्षेत्र के आईटीबीपी कैंप में पदस्थ सिपाही ने एएसआई को गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

npg breaking news
X
By Neha Yadav

CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. खरोरा थाना क्षेत्र के आईटीबीपी कैंप में पदस्थ सिपाही ने एएसआई को गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, मामला रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र के मुड़ीपार स्थित आईटीबीपी (इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस) के 38 वीं बटालियन कैंप में का है. देर रात बिहार के रहने वाले कांस्टेबल सरोज कुमार (32 वर्षीय) और हरियाणा निवासी एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया(56 वर्षीय) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ.

विवाद इतना बढ़ा कि कांस्टेबल सरोज कुमार ने एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया को अपने सर्विस रिवॉल्वर से मार दी. गोली लगते ही एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीँ तत्काल आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story