Begin typing your search above and press return to search.

CG Board Result 2024: छत्तीसगढ़ की इन दो महिला आईएएस अफसरों पर 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट निकालने की जिम्मेदारी, पहली बार होगा ये...

CG Board Result 2024: छत्तीसगढ़ के माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट अब से कुछ देर में जारी हो जाएंगे।

CG Board Result 2024: छत्तीसगढ़ की इन दो महिला आईएएस अफसरों पर 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट निकालने की जिम्मेदारी, पहली बार होगा ये...
X
By Sandeep Kumar

CG Board Result 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा में बैठे छह लाख से अधिक विद्यार्थियों के मेहनत का नतीजा अब से कुछ देर बाद निकलने वाला है। माशिमं दोपहर 12.30 बजे रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। इस बार आचार संहिता की वजह से स्कूल शिक्षा मंत्री रिजल्ट घोषित करने के अवसर पर मौजूद नहीं रह पाएंगे। माशिमं की चेयरमैन रेणु पिल्ले रिजल्ट जारी करेंगी।

चेयरमैन, सिकरेट्री दोनों महिला आईएएस

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहली बार माध्यमिक शिक्षा मंडल की चेयरमैन महिला हैं और सिकरेट्री भी। चेयरमैन रेणु पिल्ले 1991 बैच की छत्तीसगढ़ की सबसे सीनियर आईएएस अफसर हैं तो सिकरेट्री पुष्पा साहू 2012 बैच की आईएएस। इनसे पहले छत्तीसगढ़ के माध्यमिक शिक्षा मंडल में कभी महिला चेयरमैन और महिला सचिव नहीं रहीं। जानिये दोनों के बारे में...

चेयरमैन आईएएस रेणु पिल्ले

IAS Renu Gonela Pillay Biography in Hindi: आईएएस रेणु पिल्ले का पूरा नाम रेणु गोनेला पिल्ले है। वे छत्तीसगढ़ कैडर की 1991 बैच की आईएएस अफसर है। वे मूलतः आंध्रप्रदेश की रहने वाली है। उनका जन्म 16 फ़रवरी 1968 को हुआ है। उन्होंने समाज शास्त्र विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रेणु पिल्ले आईएएस बनीं। उन्होंने 11 अक्टूबर 1992 को आईएएस की सेवा ज्वाइन की।

पारिवारिक जीवन

आईएएस रेणु पिल्ले के पति संजय पिल्ले छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के अफसर हैं। जुलाई 2023 में ही वे सेवानिवृत हुए हैं। रिटायर होने से पहले संजय पिल्ले जेल डीजी के पद पर थे। रिटायर होने के बाद सरकार ने उन्हें इसी पद पर संविदा में डीजी बनाया था। आईएएस रेणु पिल्ले के पुत्र अक्षय पिल्ले ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग से 2017 में एनआईटी रायपुर से बीटेक की डिग्री ली है। फिर उन्होंने अपने चौथे प्रयास में 2021 यूपीएससी 51 रैंक लाकर क्रेक किया है। वर्तमान में रेणु पिल्ले के पुत्र अक्षय पिल्ले उड़ीसा कैडर के आईएएस अफसर हैं।

रेणु पिल्ले का प्रोफ़ेशनल कैरियर

आईएएस रेणु पिल्ले ने 15 सितंबर 1991 को आईएएस की सेवा ज्वाइन की थी। उसके बाद वे छत्तीसगढ़ शासन के कई महत्वपूर्ण विभाग सम्हाल चुकी हैं। वे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सचिव रहने के अलावा विकास आयुक्त के प्रभार में भी थी। ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संस्थान की महानिदेशक रहीं। इसके अलावा रेणु पिल्ले राज्य प्रशासनिक अकादमी की महानिदेशक भी रहीं। 2019 में रेणु पिल्ले को केंद्र सरकार ने एडीशनल सेक्रेट्री इंपैनल किया।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अपर सचिव रहने के साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग समेत कई विभागों में रेणु पिल्ले रहीं। जून 2020 में प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव के पद पर रेणु पिल्ले पदोन्नत हुईं थीं। पदोन्नति के तुरंत बाद उन्हें कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार विभाग के पद पर पदस्थ किया गया। उसी समय महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया।

2028 में है सेवानिवृत्ति बन सकती हैं मुख्य सचिव

आईएएस रेणु पिल्ले वर्तमान में अपर मुख्य सचिव रैंक की अफसर हैं। प्रदेश में वे मुख्य सचिव अमिताभ जैन के बाद दूसरे नंबर की सबसे सीनियर अफसर हैं। उनकी सेवानिवृत्ति 2028 में है। इस हिसाब से उनके पास अभी 4 वर्ष का कार्यकाल शेष है। 2025 में अमिताभ जैन के रिटायर होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रेणु पिल्ले प्रदेश की नई मुख्य सचिव हो सकती है। वर्तमान में रेणु पिल्ले माध्यमिक शिक्षा मंडल वह व्यापम की अध्यक्ष के अलावा साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग की अपर मुख्य सचिव हैं।

आईएएस पुष्पा साहू का जीवन परिचय

आईएएस पुष्पा साहू 2012 बैच की आईएएस है। वे मूलतः छत्तीसगढ़ की ही रहने वाली हैं। वे राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर थीं। 2017 में उन्हें आईएएस अवार्ड हुआ और 2012 बैच एलॉट हुआ। आइए जानते हैं उनके बारे में..

जन्म और शिक्षा

पुष्पा साहू छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की रहने वाली है। उनके पिता सीताराम साहू शिक्षक थे। पुष्पा साहू का जन्म 7 मार्च 1971 को हुआ है। उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन में एमएससी केमेस्ट्री किया। पुष्पा साहू अपने परिवार में कॉलेज जाने वाली पहली मेंबर थी।

प्रोफेशनल कैरियर

मध्यप्रदेश पीएससी दिला कर पुष्पा साहू डिप्टी कलेक्टर बनी। फिर विभिन्न जिलों में पदस्थ रही। छत्तीसगढ़ बनने पर छत्तीसगढ़ कैडर चुन लिया। 2017 में उन्हें आईएएस अवार्ड हुआ और 2012 बैच ज्वाइन की।

10 अगस्त 2017 को पुष्पा साहू ने बतौर आईएएस अपनी आगे की नौकरी शुरू की। वे संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा रही। संयुक्त संचालक खनिज,संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, संयुक्त सचिव वन विभाग, संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग रहीं।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की उपसचिव व सचिव रहीं। वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ की सचिव हैं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story