Begin typing your search above and press return to search.

CG Board 12th Exam 2025: छत्तीसगढ़ 12वी बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, पहला पेपर हिंदी, सीएम विष्णुदेव ने छात्रों को दी शुभकामनाएं

CG Board 12th Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल "माशिमं" (Chhattisgarh Secondary Education Board (CGBSE) की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च यानी आज से शुरू हो रही हैं.

CG Board 12th Exam 2025: छत्तीसगढ़ 12वी बोर्ड परीक्षा आज से शुरू, पहला पेपर हिंदी, सीएम विष्णुदेव ने छात्रों को दी शुभकामनाएं
X
exam
By Neha Yadav

CG Board 12th Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल "माशिमं" (Chhattisgarh Secondary Education Board (CGBSE) की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च यानी आज से शुरू हो रही हैं. परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 तक निर्धारित किया गया है.

आज 12वीं कक्षा का पहला पेपर है. पहली परीक्षा हिंदी की है. परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:15 बजे तक होगी. सुबह 9 बजे स्टूडेंट क्लास रूम में पहुंच जाएंगे. 9 बजकर 5 मिनट में आंसर-शीट दी जाएगी. 9.10 बजे प्रश्न पत्र मिलेगा. जिसके बाद स्टूडेंट्स 9.15 से आंसर शीट में उत्तर लिखना शुरू करेंगे. इस परीक्षा में 2,40,356 विद्यार्थी शामिल होंगे. जिसके लिए 2397 केंद्र बनाये गए हैं.

बता दें, दसवीं बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से शुरू होने वाली है. जो 28 मार्च 2025 तक चलने वाली है. दसवीं की पहली परीक्षा हिन्दी होगी. दसवीं की परीक्षा में प्रदेश से कुल 3,28,450 विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं.

मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा, "प्रिय विद्यार्थियों, दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली है. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. परीक्षा जीवन का एक अहम हिस्सा है और अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी परीक्षार्थी अच्छी तैयारी किये होंगे. आप सभी बिना भय के पूरी लगन, पूर्ण आत्मविश्वास और मनोयोग से परीक्षा दें. निश्चित रूप से आप लोगों को सफलता हासिल होगी. विद्यादायिनी मां सरस्वती से आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ. आप सभी सफल हों.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story