CG Board Topper 2025: टॉप-10 में 9 का जादुई नंबर, इतने नंबर के बीच 84 टॉपर
CG Board Topper 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ ने दसवीं व बारहवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। माशिमं ने दसवीं बोर्ड की मेरिट सूची भी जारी कर दी है। टाप-10 की सूची में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। मेरिट लिस्ट में 9 का जादुई अंक का असर भी देखा जा रहा है।

CG Board Topper 2025: बिलासपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी करने के साथ ही मेरिट लिस्ट भी जारी कर दिया है। टॉप-10 की सूची में इस बार 84 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है। इनके बीच इस बार कड़ी प्रतिस्पर्धा भी देखने में आया है। एक नंबर के अंतर से मेधावी छात्र एक दूसरे से पिछड़ते चले गए या फिर नंबरों की बाजीगरी के कारण स्टूडेंट्स ने बाजी भी मार ली है।
टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को मिला 595 नंबर और टाप-10 को 586 नंबर
माशिमं द्वारा जारी मेरिट लिस्ट पर नजर डालें तो महज 9 नंबर के अंतराल में छात्र एक दूसरे काे पछाड़ते रहे और अपनी जगह सुनिश्चित करते रहे हैं। 9 नंबर के बीच 84 टॉपर स्टूडेंट्स ने अपनी जगह बनाने कड़ी प्रतिस्पर्धा की है।
बेटियों ने मारी बाजी
जारी मेरिट सूची में बेटियों ने इस बार भी छात्रों से बाजी मार ली है। टॉप वन से लेकर टॉप-10 तक बेटियों की धमक बनी हुई है। सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा मेरिट सूची के छठवें,सातवें और आठवें नंबर पर देखने को मिला। इन तीनों नंबर में जगह बनाने छात्रों के बीच तेज प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है।
देखें टॉपर्स की सूची, किसने कहां बनाई जगह
टॉप 1, 595 नंबर-
इशिका बाला, नमन कुमार ।
टॉप 2,594 नंबर
बलौदाबाजार के लिवियांस देवांगन।
टॉप 3, 593 नंबर
रिया केंवट, हेमलता पटेल, तिपेश प्रसाद यादव।
टॉप 4, 592 नंबर
अविनाश कुमार साहू,जयेंद्र जायसवाल, प्रवीण प्रजापति, जीवन समद्दर।
टॉप 5, 591 नंबर
कालिंदी पटेल,मेघा चंद्रा, जतिन कुमार नरेटी,युवराज पनिकर।
टॉप 6, 590 नंबर
सौरभ,वैष्णवी देवांगन,प्रिंसी चंद्राकर,आरती भोई,नमन कुमार ठाकुर, बी साई संजना, कोमल यादव,पायल, धीमन बर्मन,डेविड गावड़े, प्रियंका मुचकई।
टॉप 7, 589 नंबर
भावना साहू, सिया साहू,रिहा देवांगन,सिमरन कश्यप,आयुषी कुमारी, पूर्णिमा पनिकर, अनुष्का सिंह।
टॉप 8, 588 नंबर
योगांत देशमुख,साक्षी अग्रवाल, भावना सोनकर,केतन साहू, खुशबू सेन, पूर्वी साहू, अंशु पटेल, नयन मंडल,स्तुति पांडेय, अंकित कुमार यादव, हर्षित सिंह, जितेंद्र बंजारे,पूजा चौहान,संजना पनिकर।
टॉप 9, 587 नंबर
समीर साहू,नूतन वर्मा,बिट्टू कुशवाहा, मौली चंद्राकर,महक, योगिता वर्मा, बर्षा प्रियदर्शनी,उत्कर्ष केशरवानी,अदिति देवांगन,उपेंद्र साहू,डिंपल, आस्था केशरवानी,गगन सिंह, रोनित चौहान,रमशिला, कनिका टोप्पो,रितू कुर्रे,भूमिका राजवाड़े।
टॉप 10, 586 नंबर भूमिका साहू,हीरामणी वर्मा, आदित्य प्रताप सिंह,राम सोनी, अंजली साहू,नेहा चक्रधारी,काव्या वर्मा, दिव्या तिवारी,चित्रोश देवांगन,राधिका दिग्ध्रस्कर,भाविका द्विवेदी,निखिल कुमार, गीतिका वर्मा,शुभम देवांगन,संदेश करांगे,माही डंसेना,दिव्या चौहान,खुशबू बारिक,वंदना सिंह।