CG BJP Jila Padadhikari List: भाजपा ने की जिला पदाधिकारियों की घोषणा, किस नेता को क्या मिली जिम्मेदारी, देखिये लिस्ट
CG BJP Jila Padadhikari List: भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में नए जिला भाजपा पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है. सोमवार को इसकी लिस्ट जारी की गयी है. जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने सूची जारी कर दी है. जिसमे 35 पदाधिकारियों का नाम शामिल है.

CG BJP Jila Padadhikari List
Chhattisgarh BJP Jila Padadhikari List: रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में नए जिला भाजपा पदाधिकारियों की घोषणा कर(Chhattisgarh BJP Jila Padadhikari List) दी है. सोमवार को इसकी लिस्ट जारी की गयी है. जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने सूची जारी कर दी है. जिसमे 35 पदाधिकारियों का नाम शामिल है.
जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर द्वारा जारी सूची के अनुसार, 6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 6 जिला मंत्री बनाये गए हैं. ललित जयसिंघ को फिर से जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. सत्यम दुवा, अकवर अली, सुभाष अग्रवाल, नवीन शर्मा और जितेन्द्र धुरंधर को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
अमित मैशेरी और गुंजन प्रजापति को महामंत्री बनाया गया है. 6 लोग मंत्री बने हैं. तुपार चोपड़ा, संजय तिवारी, बध्दा मित्रा, रम्भा चौधरी, अर्चना हुकरे और सरोज साहू बने हैं.
पन्ना दुवे को कोपाध्यक्ष, अनिता देवांगन को कार्यालय मंत्री बनाया गया है. चुडामणी निर्मलकर को सह कार्यालय मंत्री और अनुप खेलकर सह कार्यालय मंत्री बने हैं.
मन की बात सह-प्रमुख मधु शर्मा बनी है. रोहित दिवेदी मीडिया प्रभारी बने हैं. राजकुमार राठी और विकास मिया सह-मीडिया प्रभारी, विशाल भुरा सोशल मीडिया प्रभारी, रोहित भारद्वाज, अभिषेक श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंग ठाकुर सह-सोशल मीडिया प्रभारी बनाये गए हैं. आई.टी.सेल प्रभारी की जिम्मेदारी तोषण साहू को मिली है.
देखिये लिस्ट
