Begin typing your search above and press return to search.

CG Bilaspur Unity March News: ब्रेकिंग: यूनिटी मार्च में ही भीड़ गए भाजपा प्रदेश मंत्री और विधायक, केंद्रीय मंत्री के साथ फर्स्ट लाइन में चलने को लेकर हुआ विवाद

CG Bilaspur Unity March News: यूनिटी मार्च के दौरान हर्षिता पाण्डेय और विधायक सुशांत शुक्ला आपस में भिड़े, दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की दी धमकी, दोनों यूनिटी मार्च के दौरान केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के साथ सामने की लाइन में चलने को लेकर भीड़ गए थे...

CG Bilaspur Unity March News: ब्रेकिंग: यूनिटी मार्च में ही भीड़ गए भाजपा प्रदेश मंत्री और विधायक, केंद्रीय मंत्री के साथ फर्स्ट लाइन में चलने को लेकर हुआ विवाद
X
By Radhakishan Sharma

CG Bilaspur Unity March News: बिलासपुर. भाजपा सरदार वल्लभ भाई पटेल के एकता के संदेश को जनता तक पहुंचाने के लिए यूनिटी मार्च निकाल रही है, लेकिन इसी बीच एक ऐसा नजारा सामने आया जो एकता रैली पर सवाल उठाता नजर आ रहा है, बिलासपुर में निकाले गए यूनिटी मार्च के दौरान भाजपा के दो दिग्गज आपस में ही बहस करते हुए नजर आए.

दरअसल बिलासपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी नेताओं के बीच विवाद का नजारा देखने को मिला। बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला और प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडे के बीच जमकर विवाद हुआ। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के साथ फर्स्ट लाइन में चलने को लेकर दोनों नेता आपस में भिड़ गए। इस बीच दोनों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई।

फर्स्ट लाइन में चलने को लेकर विवाद

बिलासपुर में आज बीजेपी ने यूनिटी मार्च का आयोजन किया था। तिफरा से यात्रा निकली ही थी कि, मार्च में शामिल बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला और प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडे आपस में भिड़ गए। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के साथ फर्स्ट लाइन में चलने को लेकर ये विवाद हुआ। बीजेपी प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडे केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के बगल में खड़ी हो गईं और साथ में चलने लगी। इससे बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला को जगह नहीं मिल पाई। विधायक शुक्ला तोखन साहू के पीछे सेकेंड लाइन में चलने लगे। कुछ दूर चलने के बाद जब सुशांत फर्स्ट लाइन में तोखन साहू के बगल में आने की कोशिश करने लगे, बीजेपी प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडे इससे भड़क गईं। दोनों के बीच सरेराह विवाद शुरू हो गया। इस दौरान दोनों के बीच जमकर नोंक झोंक हुई। दोनों एक दूसरे को देख लेने की बात कहते रहे।

देखें वीडियो




केंद्रीय मंत्री ने संभाली स्थिती

विवाद को बढ़ता देख केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक को हस्तक्षेप करना पड़ा, उन्होंने बीच बचाव किया। जिसके बाद दोनों शांत हुए। हालांकि, यूनिटी मार्च में बीजेपी नेताओं के बीच सरेराह हुए इस विवाद ने बीजेपी में भी टकराव की स्थिति को सामने ला दिया है। मामला सियासी तौर पर तूल पकड़ सकता है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story