CG Bilaspur Police News: टीआई लाइन अटैच: छेड़छाड़ की गंभीर शिकायत पर SSP ने की कार्रवाई
CG Bilaspur Police News: छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंची महिला की पहली थाना प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। फिर दलाल के माध्यम से 25 हजार रुपए लेकर रिपोर्ट दर्ज की। पर केस कमजोर बनाकर थाने से ही आरोपी को मुचलका जमानत दे दिया गया। शिकायत मिलने पर एसएसपी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया है।

CG Bilaspur Police News: बिलासपुर। तखतपुर थाने में पदस्थ टीआई अनिल अग्रवाल पर छेड़छाड़ पीड़ित महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। टीआई ने महिला की शिकायत दर्ज करने के लिए एक दलाल के माध्यम से 25 हजार रुपये लिए। इसके बाद भी उसकी शिकायत पर लूटपाट की धारा नहीं लगाई। उसे थाने से ही मुचलका जमानत देकर छोड़ दिया गया। महिला और उसके पति ने पूरे मामले की जानकारी एसपी कार्यालय में दी। इसके बाद थानेदार को लाइन अटैच कर दिया गया है। तखतपुर थाने की जिम्मेदारी निरीक्षक विवेक पांडेय को दी गई है।
तखतपुर क्षेत्र में रहने वाली महिला ने छेड़खानी और लूटपाट की शिकायत की है। महिला के पति ने आरोप लगाया कि जब वे शिकायत लेकर पहुंचे तो टीआइ अनिल अग्रवाल ने एफआइआर करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने एक दलाल से संपर्क किया। दलाल ने एफआइआर दर्ज कराने के लिए 30 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित ने एडवांस में 10 हजार रुपये दिए। इसके बाद एफआईआर होने पर बाकि की रकम दी गई। इधर रकम लेने के बाद टीआई ने छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया।
एफआइआर में लूटपाट की धाराएं नहीं लगाई गई।
इधर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मुचलके पर छोड़ दिया। इसकी जानकारी लगने पर पीड़ित सीधे एसपी कार्यालय पहुंच गई। उसने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। पूरे मामले की जांच कराने के बाद टीआइ अनिल अग्रवाल को लाइन अटैच कर दिया गया है।
शिकायत के बाद लौटाए रुपये
एफआईआर दर्ज करने के लिए रुपये मांगने की शिकायत अधिकारियों से की गई थी। बताया जाता है कि अधिकारियों के कहने पर कथित पत्रकार के माध्यम से पूरे रुपये वापस कराए गए हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपित से 20 हजार रुपये लेकर उसे मुचलका जमानत दी गई। साथ ही उसके खिलाफ लूटपाट की धाराएं नहीं लगाई गई है। पीड़ित महिला और उसके पति ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
