Begin typing your search above and press return to search.

CG Bilaspur News: विधायक के जन्मदिन पर पॉकेटमार एक्टिव, नेताओं-कार्यकर्ताओं की जेब से उड़ाई रकम, दो आरोपी गिरफ्तार

CG Bilaspur News: तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह के जन्म दिवस पर बड़ी संख्या में समर्थक और उनके शुभचिंतक उन्हें बधाई देने पहुंचे थे। इस दौरान भीड़ का फायदा उठा आरोपियों ने विधायक की मौजूदगी नहीं उनके पर्स पार कर दिए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

CG Bilaspur News: विधायक के जन्मदिन पर पॉकेटमार एक्टिव, नेताओं-कार्यकर्ताओं की जेब से उड़ाई रकम, दो आरोपी गिरफ्तार
X
By Radhakishan Sharma

CG Bilaspur News: बिलासपुर। तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह के जन्मदिन समारोह के दौरान शनिवार को मंडी चौक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। विधायक के स्वागत में उमड़ी भारी भीड़ का फायदा उठाकर पॉकेटमार सक्रिय हो गए और एक के बाद एक दर्जनभर नेताओं व कार्यकर्ताओं की जेबें काट डालीं। कार्यक्रम स्थल पर स्थिति बिगड़ने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी फरार बताया जा रहा है।

आतिशबाजी और भीड़ के बीच पाकेटमारी

विधायक धर्मजीत सिंह का काफिला जैसे ही मंडी चौक पहुंचा, समर्थकों ने आतिशबाजी और फूल मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस बीच जन्मदिन की बधाई देने पहुंची भीड़ में पॉकेटमार घुस आए। कुछ ही देर में कई नेताओं और कार्यकर्ताओं की जेबें कट गईं। अचानक घटना का पता चलने पर कार्यक्रम स्थल पर हड़कंप मच गया।

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक ने की शिकायत

ग्राम बराही निवासी राजेंद्र मेरसा ने सबसे पहले पॉकिटमारी की जानकारी पुलिस को दी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। इसके बाद पुलिस ने स्वागत कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों से फोटो व वीडियो फुटेज इकट्ठा कर संदिग्धों की पहचान की।

कबीरधाम से दबोचे गए आरोपी

पुलिस की टीम ने पूछताछ के लिए करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। सुराग मिलने पर एक विशेष टीम कबीरधाम जिले के पंडरिया रवाना हुई और वहां से प्रकाश संवरा (23) और हीरू संवरा (22) को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से 18 हजार रुपये बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने पाकेटमारी की घटना स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।

नेताओं और कार्यकर्ताओं की कटी जेबें, 40 हजार रुपये पार

पुलिस के अनुसार पाकेटमारों ने इस वारदात में तकरीबन 40 हजार रुपये पार किए हैं। घटना के शिकारों में राजेंद्र मेरसा, दिलीप तोलानी, डॉ. अश्वनी गुप्ता, प्रमोद निर्मलकर, परमानंद धुरी समेत दर्जनभर लोग शामिल हैं। हालांकि कई पीड़ितों ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Next Story