Begin typing your search above and press return to search.

CG Bilaspur News: देर रात पहुंचे एसएसपी थाने, लंबित मामलों की ली जानकारी, पुराने मामलों के निराकरण पर एसआई को इनाम

CG Bilaspur News: एसएसपी रजनेश सिंह ने देर रात सिविल लाइन थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान लंबित मामलों की, मालखाना कि जांच,मर्ग जांच,रिकॉर्ड संधारणकी जानकारी लीं। पुराने मामलों के निराकरण पर एसआई को कैश रिवॉर्ड प्रदान किया। इस दौरान थाना पहुंचे फरियादियों की समस्याएं भी उन्होंने सुन कर निराकरण के निर्देश दिए।

CG Bilaspur News: देर रात पहुंचे एसएसपी थाने, लंबित मामलों की ली जानकारी, पुराने मामलों के निराकरण पर एसआई को इनाम
X
By Radhakishan Sharma

CG Bilaspur News: बिलासपुर। एसएसपी रजनेश सिंह ने गुरुवार को सिविल लाइन थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों की जानकारी ली। साथ ही लंबित मामलों का निराकरण करने वाले विवेचकों को इनाम देने की घोषणा की। उन्होंने विवेचकों को पीड़ितों को न्याय दिलाने प्रभावी कदम उठाने कहा।

एसएसपी रजनेश सिंह ने गुरुवार को सिविल लाइन थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीएनएस कक्ष में आपरेटर से काम की जानकारी ली। साथ ही रिकार्ड संधारण और अद्यतन की जांच की। उन्होंने रीडर शाखा में जाकर रीडर से पूछताछ की। इसमें पासपोर्ट सत्यापन और लंबित मामलों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। विवेचक कक्ष में निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पुराने लंबित केस डायरी का अवलोकन किया। साथ ही जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने एक साल से अधिक पुराने 13 मामलों के निराकरण कर चालान पेश करने वाले एसआइ अमृत साहू की सराहना की। साथ ही नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। इसके साथ ही एएसआइ मस्तराम कश्यप और विष्णु साहू, वरिष्ठ आरक्षक विरेंद्र राजपूत को पुराने मामलों के निराकरण करने पर कैश रिवार्ड देकर सम्मानित किया।


मालखाना का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने जब्त माल के व्यवस्थित, सुरक्षित व नियमों के तहत संधारण पर मालखाना प्रभारी को कैश रिवार्ड प्रदान किया।

बदमाशों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई, थाना प्रभारी को मिला इनाम

निरीक्षण के दौरान सिविल लाइन थाना प्रभारी ने एसएसपी को बताया कि बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। हाल में आर्म्स एक्ट का एक मामला और आठ बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इसके अलावा 105 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इन मामलों में 32 मामलों में चालान पेश किया गया है। 12 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।


जेल से छूटकर अपराधिक घटनाओं में सक्रिय बदमाशों पर हो रही कार्रवाई

थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने एसएसपी रजनेश सिंह काे बताया कि बीते तीन दिनों में 20 गुंडे बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें ऐसे के अपराधी भी हैं जो पूर्व में चाकूबाजी जैसे गंभीर मामलों में शामिल रहे। जेल से छूटने के बाद वे अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गए। उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बदमाशों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए जवानों को प्रोत्साहित किया गया।


एसएसपी ने सुनी समस्याएं

एसएसपी रजनेश सिंह ने निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद फरियादियों की समस्याएं भी सुनी। साथ ही थाना प्रभारी और जवानों को फरियादियों की समस्याएं सुनकर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाने में अपनी समस्या लेकर आने वालों की बात पूरी संवेदनशीलता से सुनकर उस पर तत्काल कार्रवाई करना जरूरी है। इससे अपराधियों के हौसले पस्त होंगे। साथ ही जनता का पुलिस पर बना हुआ विश्वास और भी मजबूत होगा।

Next Story