Begin typing your search above and press return to search.

CG Bilaspur News: शिक्षक की पिटाई के बाद छात्रा ने की खुदकुशी, छात्र से दोस्ती का आरोप लगा कैंपस में घसीट कर मारा

CG Bilaspur News: नौवीं की छात्रा को कथित तौर पर ग्यारहवीं के छात्र से दोस्ती का आरोप लगा शिक्षक ने स्कूल में गाली गलौज करते हुए घसीट कर पीटा। प्रिंसिपल के ऑफिस में ले जाकर भी मारपीट की गई। छात्रा मारपीट से घायल हो गई। वहीं अपमान से आहत छात्रा ने घर जाकर फांसी लगाकर जान दे दी।

CG Bilaspur News: शिक्षक की पिटाई के बाद छात्रा ने की खुदकुशी, छात्र से दोस्ती का आरोप लगा कैंपस में घसीट कर मारा
X
By Radhakishan Sharma

CG Bilaspur News: बिलासपुर। स्कूल में नौंवी की छात्रा को शिक्षक और प्रिंसिपल ने छात्र से कथित तौर दोस्ती का आरोप लगा घसीट कर बेरहमी से पीटा। डंडों से हुई मारपीट से छात्रा घायल हो गई और शरीर में जगह-जगह चोट के निशान भी आ गए। वही स्कूल में अन्य छात्रों के सामने मारपीट से अपमानित छात्रा ने कल शाम घर जाकर फांसी लगा कर जान दे दी मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

रतनपुर थाना क्षेत्र के बेलतरा तहसील के ग्राम नवसा स्थित प्राइवेट संचालित स्कूल सीता देवी में कक्षा 9वी में छात्रा पूनम रजक पढ़ाई करती थी। कल सोमवार को स्कूल के शिक्षक आतिश रात्रे छात्रा के क्लास में आए और अपने साथ 11वीं कक्षा के एक छात्र पप्पू वर्मा को लेकर आए। छात्र-छात्रा को आमने-सामने खड़ा कर दोनों के बीच कथित दोस्ती को लेकर पहले दोनों से दुर्व्यवहार करते हुए गाली गलौज किया फिर छात्रा को बाल पकड़कर पूरे स्कूल के सामने घसीटते हुए चल तुझे प्रिंसिपल के पास ले जाकर तेरी करतूत बताता हूं बोल प्रिंसिपल रमेश साहू के क्लास तक ले गए। यहां छात्रा को बेरहमी से डंडों से प्राचार्य की शह पर पीटा गया। बेरहमी से मारपीट से छात्रा चिंख– चिंख कर रोने लगी। बच्ची के चीखने की आवाज पूरे स्कूल परिसर में गूंज रही थी। मार से उसके शरीर में चोटों के निशान भी उभर आए।

वहीं मारपीट तथा अपमान से आहत छात्रा ने कल शाम 5:00 बजे स्कूल से घर आकर घर के कमरे में फांसी लगा ली। परिजनों ने जब छात्रा को फांसी से लटकते देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने रतनपुर थाने को इसकी सूचना दी। कल सूचना मिलने पर पहुंची रतनपुर पुलिस ने रात होने की वजह से कमरे को सील कर दिया था। आज फॉरेंसिक टीम के साथ कमरे को खुलवाया गया। बताया जाता है कि छात्रा के शरीर पर डंडों से मारने के गहरे निशान मिले हैं। बल्कि पीठ और बाजुओं पर चोंट साफ दिखाई दीं। बताया जा रहा है कि सार्वजनिक रूप से की गई मारपीट के चलते छात्रा को अपमान महसूस हुआ और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Next Story