Begin typing your search above and press return to search.

CG Bilaspur News: सड़क में रैली निकालकर चलती कार में किया स्टंट, वीडियो वायरल, पुलिस ने किया 18 गाड़ियों को जब्त

CG Bilaspur News: विश्वकर्मा जयंती के दिन पार्टी के लिए फार्म हाउस जाने के दौरान युवाओं ने कार की रैली निकाल कर चलती कार की खिड़कियों से लटक और सनरूफ खोल स्टंट किया। इसका वीडियो खुद ही वायरल कर दिया। पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 18 गाड़ियों को जब्त किया है।

CG Bilaspur News: सड़क में रैली निकालकर चलती कार में किया स्टंट, वीडियो वायरल, पुलिस ने किया 18 गाड़ियों को जब्त
X
By Radhakishan Sharma

CG Bilaspur News: बिलासपुर। मस्तूरी रोड पर कार सवार युवकों ने जमकर उधमबाजी की। एक साथ दर्जनभर कार पर निकले युवकों ने खिड़की और सनरूफ से निकलकर स्टंटबाजी की। पुलिस को चुनौती देते हुए इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इधर पुलिस ने वीडियो मिलने के बाद 18 कार जब्त कर लिया। युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

मस्तूरी थाना प्रभारी हरीशचंद्र टांडेकर ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती पर कुछ लोग पार्टी के लिए लावर स्थित एक फार्म हाउस पर एकत्रित हुए थे। फार्म हाउस में पहुंचने से पहले युवकों ने सड़क पर जमकर उधमबाजी की। इस दौरान युवकों ने सड़क भी जाम कर दिया। इससे परेशान हो रहे एक कार सवार ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर पुलिस के अधिकारियों को भेज दिया। वीडियो मिलते ही पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। कार नंबर के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की। इसके बाद इस पूरी घटना में शामिल 18 कार को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने वाहन मालिकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके साथ ही वाहन मालिकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद हो रही कार्रवाई

सकरी क्षेत्र के नई कार खरीदने के बाद की गई स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया था। हाई कोर्ट के निर्देश पर सभी वाहन जब्त कर कड़ी कार्रवाई की गई। मामले में वाहन चालकों के खिलाफ एफआईआर भी की गई थी। इसके बाद पुलिस ने हाईवे जाम करने वालों और कार पर स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने सभी 18 वाहनों को जब्त कर लिया है। वाहन मालिकों के खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

मस्तूरी एसडीओपी लालचंद मोहले ने बताया कि सनरूफ और खिड़कियों से बाहर निकलकर युवक कार पर स्टंट कर रहे थे। इसका वीडियाे मिला था। वीडियो के आधार पर वाहनों की पहचान कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही वाहन मालिकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

Next Story