Begin typing your search above and press return to search.

CG Bilaspur News: रील लाइफ के गुंडों की पुलिस ने निकाली बारात, लूटू की भी डूबी लुटिया….बदमाशों ने कहा पुलिस हमारी बाप….

CG Bilaspur News: सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर हथियारों के साथ धमकी दे दहशत फैलाने वाले रील माफियाओं को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

CG Bilaspur News: रील लाइफ के गुंडों की पुलिस ने निकाली बारात, लूटू की भी डूबी लुटिया….बदमाशों ने कहा पुलिस हमारी बाप….
X
By Radhakishan Sharma

CG Bilaspur News: बिलासपुर। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर रील बनाकर हथियार लहराने, धमकी देने और डर फैलाने वाले बदमाशों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ऐसे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार और वाहन जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में लुट्टू पांडेय उर्फ रितेश, शिवम मिश्रा, लक्की यादव, शैलेश चौबे और शंभू यादव शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी की गिरफ्तारी के बाद रील लाइफ के गुंडों की बरात निकालते हुए उन रास्तों में घुमाया जहां वे गुंडागर्दी करते थे।

मामले में सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से एक रिवॉल्वर, एक एयरगन, एक चाकू, एक बेसबॉल स्टिक और लूटू पांडेय की एक बुलेट बाइक जब्त की गई है। पुलिस जांच में पता चला कि ये सभी आरोपी लगातार सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील बनाकर पोस्ट कर रहे थे। साथ ही आरोपी युवक शहर के कुछ लोगों को रील बनाकर धमकी दे रहे थे। इसकी शिकायत चकरभाठा और सरकंडा थाने में की गई है। पुलिस इन आरोपियों पर लंबे समय से नजर रखे हुई थी। पुलिस के दबाव से बचने के लिए ये आरोपी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, बनारस और इलाहाबाद जैसे शहरों में ठिकाना बदलते रहे।

बनारस से बिलासपुर जिले तक पीछा कर किया गिरफ्तार

एसीसीयू की टीम ने साइबर सेल से मिली जानकारी के आधार पर इनकी गतिविधियों को ट्रैक किया। तब पता चला कि आरोपी बनारस से भागकर बिलासपुर आ रहे हैं। तब पुलिस ने बनारस से पीछा करते हुए रतनपुर क्षेत्र के पास घेराबंदी की। पुलिस की टीम ने रतनपुर के पास सभी को गिरफ्तार कर लिया। लूटू पांडेय और उसके साथियों के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर अपराध दर्ज हैं, जिनमें घर में घुसकर मारपीट, चाकू से हमला, नशे के कारोबार में शामिल होना और संगठित तरीके से दहशत फैलाना जैसी वारदातें शामिल हैं। पुलिस ने अब इनके खिलाफ संगठित अपराध की धारा जोड़ते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही, इनके परिजनों और गिरोह के अन्य सदस्यों की अवैध संपत्तियों की पहचान कर जप्ती की तैयारी की जा रही है।

यह सभी आरोपी सोशल मीडिया पर हथियार लहरा कर लोगों को डराने के लिए धमका कर वीडियो डाल रहे थे। पुलिस ने इनका उसी एरिया में जुलूस निकाला जहां यह लगातार दहशत फैलाते थे। इस दौरान बदमाश लंगड़ाते हुए बिलासपुर में गुंडागर्दी करना पाप है पुलिस हमारी बाप है का नारा लगाते रहे। साथ ही गुंडे यह भी कहते रहे कि पुलिस गुंडागर्दी करने पर आगे से भी निकाल देती है।

गिरफ्तार बदमाशों में कुख्यात अपराधी लूटू पांडे भी है। उसके खिलाफ सरकंडा में एनडीपीएस का मामला दर्ज है। वह उस मामले में फरार रह कर भूमिगत हो इंस्टाग्राम में बिलासपुर के लोगों को हीरोगिरी करते हुए धमकी देता था। उसके साथ ही उसका साथी शिवम मिश्रा भी इंस्टा माफिया बना हुआ था। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


एसएसपी ने कहा सुधर जाएं नहीं तो जेल में कटेगी जिंदगी

एसएसपी रजनेश सिंह ने शहर में सक्रिय बदमाशों को चेतावनी देते हुए कहा कि सोशल मीडिया में गुंडागर्दी करने वाले सुधर जाएं। इसके अलावा अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय लोग अच्छे काम करें। अगर बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं तो पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। ऐसे में उनका जीवन जेल में कटेगा।

Next Story