Begin typing your search above and press return to search.

CG Bilaspur News: प्रेम प्रसंग और सुसाइड: वकील की नदी में तैरती मिली लाश

CG Bilaspur News: हाईकोर्ट के अधिवक्ता की लाश नदी में तैरती मिली। पुल में उनकी बाइक खड़ी थी। देर रात उनका शव बरामद किया गया। प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की बात कही जा रही है।

CG Bilaspur News: प्रेम प्रसंग और सुसाइड: वकील की नदी में तैरती मिली लाश
X
By Radhakishan Sharma

CG Bilaspur News: बिलासपुर। हाईकोर्ट के अधिवक्ता राहुल अग्रवाल (31) की लाश अरपा नदी में बरामद हुई है। वह गुरुवार रात से लापता थे। रात लगभग तीन बजे उनकी बाइक अरपा पुल पर मिली थी। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता ने देर रात तक दोस्तों के साथ पार्टी की थी और इसके बाद मोपका से मंगला अपने घर लौट रहे थे। इस आधार पर पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है और मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

भाटापारा के रहने वाले राहुल अग्रवाल, पिता सुरेश अग्रवाल, हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे। वे मंगला के सिल्वर ऑक ग्रीन गार्डन कॉलोनी में पिछले 7-8 साल से रह रहे थे। गुरुवार को राहुल हाईकोर्ट गए थे। काम से लौटने के बाद शाम को वे नेहरू चौक में अपने मित्र मुकेश राठिया से मिले। इसके बाद दोनों सिरगिट्टी महिंद्रा शोरूम गए और सर्विसिंग के बाद ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे, जहां पार्टी की। इस दौरान एक और दोस्त अभिषेक आचार्य भी वहां आए लेकिन थोड़ी देर बाद चले गए।

रात करीब डेढ़ बजे राहुल ने हाईकोर्ट में केस होने का हवाला देते हुए बाइक लेकर मंगला अपने घर जाने के लिए निकल गए। लेकिन घर नहीं पहुंचे। सुबह परिजनों ने कॉल किया तो फोन बंद मिला। फ्लैट में खाना बनाने वाली बाई से पूछने पर पता चला कि राहुल घर नहीं लौटे और रात का खाना जस का तस पड़ा था। इसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

सीयू से लॉ की पढ़ाई, हाईकोर्ट में प्रैक्टिस

राहुल ने गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से लॉ की पढ़ाई की थी। 2013 से 2018 तक पढ़ाई पूरी करने के बाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की। पहले उन्होंने महिला अधिवक्ता के एसोसिएट के तौर पर काम किया, लेकिन कुछ समय पहले स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस करने लगे थे। घटना की खबर फैलते ही उनके बैचमेट और हाईकोर्ट में साथ प्रैक्टिस कर रहे कई युवा वकील मौके पर पहुंचे। कुछ दोस्तों ने टी-शर्ट से उनकी पहचान भी की।

अरपा ब्रिज पर मिली बाइक, खुदकुशी की आशंका

रात करीब डेढ़ बजे पार्टी के बाद राहुल अपने घर लौटने के लिए निकले, लेकिन नहीं पहुंचे। इसी बीच पुलिस को रामसेतु पर रात लगभग 3 बजे अरपा ब्रिज पर एक लावारिस बाइक मिली। परिजनों ने बाइक की पहचान राहुल की बाइक के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने उनकी आत्महत्या की आशंका जताई और युवक की तलाश शुरू की।

शव पर नजर, बाहर निकाला गया

शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे कुछ युवकों की नजर अरपा नदी में तैरती लाश पर पड़ी। पुलिस मौके पर पहुंची, राहुल के दोस्त भी साथ गए। देर रात पौने 1 बजे एसडीआरएफ की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान राहुल अग्रवाल के रूप में हुई।

शादी में शामिल होना था राहुल, लेकिन नहीं पहुंचे

टीआई सुम्मत राम साहू ने बताया कि दोस्तों से पूछताछ में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। शुक्रवार को राहुल अपने दोस्त की शादी में शामिल होने वाले थे, लेकिन रात में वे वहां नहीं पहुंचे। फिलहाल पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है।

Next Story