Begin typing your search above and press return to search.

CG Bilaspur News: प्रधान आरक्षक का डिमोशन: चालान पेश करने के एवज में रिश्वत मांगने वाले प्रधान आरक्षक का SSP ने किया डिमोशन

CG Bilaspur News: चालान पेश करने के एवज में रिश्वत मांगने वाले प्रधान आरक्षक का एसएसपी ने डिमोशन कर दिया है। वही एक अन्य आरक्षक को न्यूनतम वेतनमान की सजा दी गई है।

CG Bilaspur News: प्रधान आरक्षक का डिमोशन: चालान पेश करने के एवज में रिश्वत मांगने वाले प्रधान आरक्षक का SSP ने किया डिमोशन
X
By Radhakishan Sharma

CG Bilaspur News:बिलासपुर। चालान पेश करने के एवज में रिश्वत की मांग करने वाले प्रधान आरक्षक का एसएसपी रजनेश सिंह ने डिमोशन कर दिया है। प्रधान आरक्षक के खिलाफ चालान पेश करने की एवज में रिश्वत मांगने की शिकायत एसएसपी को मिली थी। जिस पर उन्होंने विभागीय जांच करवाई। जांच में मामला प्रमाणित पाए जाने पर कार्यवाही की गई है।

नवंबर 2024 में बिल्हा थाने प्रधान आरक्षक अनिल साहू द्वारा चालान पेश करने के एवज में पीड़ित से पैसा मांगा गया था। चालान पेश करने के अलावा वाहन को राजसात नहीं करने के लिए भी पचास हजार रूपये की मांग प्रधान आरक्षक कर रहा था। पीड़ित ने इसका वीडियो बना कर एसएसपी रजनेश सिंह से इसकी शिकायत की थी। एसएसपी ने प्रधान आरक्षक को निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए थे। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर एसएसपी सिंह ने दोषी प्रधान आरक्षक साहू को दो साल के लिए डिमोशन कर आरक्षक बना दिया।

इसी प्रकार पूर्व में सीएसपी आईपीएस अक्षय सबद्रा ने कोनी क्षेत्र के कोनी क्षेत्र के जलसो में दबिश देकर अवैध शराब सहित कोचियों को पकड़ा था। उसके मोबाइल का रिकॉर्ड खंगालने पर कोनी थाना के आरक्षक दीपक मरावी को उससे मोबाइल में लगातार बातचीत करना पाया गया था। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर आरक्षक दीपक मरावी को न्यूनतम वेतनमान की सजा दी गई है। अब उक्त आरक्षक को नव आरक्षक के समान वेतन मिलेगा।

Next Story