CG Bilaspur News: पीएम आवास की राशि तुरंत दिलवाने का झांसा देकर अमानत में जेवर ले ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
CG Bilaspur News: प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि तत्काल दिलवाने का झांसा दे शहर के अलग-अलग हिस्सों में चार ठगी को अंजाम देने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी तत्काल प्रोसेसिंग अमानत राशि नहीं देने पर योजना से नाम निरस्त होने का डर दिखा नगद या ज़ेवर ले लेते थे। दो आरोपियों के साथ पुलिस ने गहनों को गिरवी रखने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

CG Bilaspur News: बिलासपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठगों के गिरोह का सिविल लाइन पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। उनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात,नगद रकम और मोटरसाइकिल जब्त की गई है। आरोपियों ने जिले के अलग-अलग इलाकों में चार घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन और थाना कोतवाली में दो-दो मामले दर्ज हैं।
पूछताछ में जानकारी मिली कि आरोपी मोटरसाइकिल से अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचते थे और प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि तत्काल दिलाने का झांसा देते थे। लोगों को यह कहकर डराया जाता था कि यदि तुरंत प्रक्रिया शुल्क या अमानत नहीं दी गई तो उनका नाम योजना से निरस्त हो जाएगा। इसके बाद आरोपी नगद राशि या सोने-चांदी के जेवरात अमानत के रूप में लेकर फरार हो जाते थे।
जेवर गिरवी रखने वाला भी गिरफ्तार
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि ठगी से प्राप्त जेवरात गनियारी निवासी कन्हैया सोनी के पास गिरवी रखे गए थे। उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी और जब्त सामान
पुलिस ने रामप्रसाद यादव 65 वर्ष, निवासी - पोड़ी, थाना सकरी, । जितेन्द्र यादव 38 वर्ष निवासी-ढनढन, थाना तखतपुर। कन्हैया सोनी 45 वर्ष निवासी-सोनी मोहल्ला, तखतपुर, को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों से बाइक क्रमांक सीजी 10 बी वाई 9201, नगदी रकम 4,500, सोने-चांदी के जेवरात को जब्त किया गया है। पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य संदिग्धों व पीड़ितों का भी पता लगा रही है। गहन पूछताछ जारी है।
