Begin typing your search above and press return to search.

CG Bilaspur News: धर्मांतरण का ज़हर : धर्म सभा की आड़ में पति पत्नी कर रहे थे ब्रेनवॉश; 6 पर FIR दर्ज

CG Bilaspur News:धर्म सभा के नाम पर ग्रामीणों को भ्रमित कर और गरीब तबके के लोगों को भोजन का लालच दे विश्वासी सभा में बुलाया गया।

CG Bilaspur News: धर्मांतरण का ज़हर : धर्म सभा की आड़ में पति पत्नी कर रहे थे ब्रेनवॉश; 6 पर FIR दर्ज
X
By Radhakishan Sharma

CG Bilaspur News: बिलासपुर। धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अपराध दर्ज किया है बड़ी संख्या में गरीब तबके के लोगों को भोजन का लालच दे और धर्म सभा के नाम पर बुलाया गया था। जिसके बाद उन्हें विश्वास बदलकर विश्वासी बनने पर बीमारियों और परेशानियों से छुटकारा मिलने और समृद्धि प्राप्त करने का भरोसा दिला ब्रेनवाश कर रहे थे। इसकी सूचना ग्रामीणों को लग गई। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंच विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभा को रुकवाया और आयोजकों को हिरासत में लेने के बाद एफआईआर दर्ज की। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।

रविवार सुबह करीब 11 बजे हिर्री गांव में आयोजित इस सभा में दर्जनभर आयोजकों के साथ 70 से ज्यादा ग्रामीण एकत्रित हुए थे। बताया गया कि आयोजक धर्म परिवर्तन और भोजन का प्रलोभन देकर लोगों को सभा में शामिल कर रहे थे। इसी दौरान मस्तूरी के व्यवसायी सुमित सिंह को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए सभा का विरोध किया।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सभा स्थल पर बड़ी संख्या में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लोग मौजूद थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभा को रोक दिया और सभी आयोजकों को थाने ले गई। सुमित सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पति-पत्नी समेत छह लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध

मौके पर मौजूद पति-पत्नी के अलावा चार अन्य लोग भी सक्रिय रूप से ग्रामीणों को विश्वास बदलने से बीमारियों और परेशानियों से छुटकारे का दावा कर रहे थे। पुलिस ने गोरेलाल टंडन, उनकी पत्नी सहोद्रा टंडन, हरानंद टंडन, जयपाल केंवट, ज्योतिष कुमार अंचल और कुमार तरुण सूर्यवंशी के खिलाफ छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम एवं बीएनएसएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Next Story