Begin typing your search above and press return to search.

CG Bilaspur News: निगम कमिश्नर की सख्ती का असर : सीएमपीडीआई ने चुकाया 6 साल का बकाया 2 करोड़ 20 लाख रुपए संपत्ति कर

CG Bilaspur News: नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार की सख्ती का असर दिखाई देने लगा है. शत प्रतिशत राजस्व वसूली अभियान को बड़ी सफलता मिली है। सीएमपीडीआई ने पिछले 6 सालों का बकाया दो करोड़ 20 लाख रुपए संपत्ति कर चुकाया है। सीएमपीडीआई अधिकारियों ने नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात कर चेक के माध्यम से यह बकाया राशि जमा की है।

CG Bilaspur News: निगम कमिश्नर की सख्ती का असर : सीएमपीडीआई ने चुकाया 6 साल का बकाया 2 करोड़ 20 लाख रुपए संपत्ति कर
X
By Radhakishan Sharma

CG Bilaspur News: बिलासपुर। नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार की सख्ती का असर दिखाई देने लगा है. शहर में शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के अभियान में जुटे नगर निगम बिलासपुर को एक बड़ी कामयाबी मिली है। केंद्र सरकार के उपक्रम सीएमपीडीआई ने पिछले 6 साल का बकाया 2 करोड़ 20 लाख रुपए का संपत्ति कर जमा कर दिया है।

नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के सख्त निर्देश पर राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दिया जा रहा था, जिसके तहत सीएमपीडीआई के साथ समन्वय स्थापित कर इस बड़ी रकम की वसूली सुनिश्चित की गई। सीएमपीडीआई अधिकारियों ने मंगलवार को निगम कमिश्नर अमित कुमार से मुलाकात कर चेक के माध्यम से यह बकाया राशि जमा कराई। अधिकारियों ने वर्ष 2019-20 से लेकर 2025-26 तक का पूरा संपत्ति कर एक साथ जमा किया है।

दरअसल, सीएमपीडीआई कॉलोनी का क्षेत्र वर्ष 2019 से पहले नगर निगम की सीमा से बाहर था। बाद में हुए निगम सीमा विस्तार के दौरान यह कॉलोनी निगम क्षेत्र में शामिल हो गई, जिसके बाद से ही इस संपत्ति कर का भुगतान लंबित चल रहा था। इस बड़ी वसूली से निगम के खजाने को मजबूती मिली है और राजस्व संग्रह के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। सीएमपीडीआई के प्रशासन एचओडी आलोक श्रीवास्तव और सिविल एचओडी निखिल आर ने कमिश्नर को चेक सौंपा। निगम की ओर से राजस्व अधिकारी मनीष पात्रे भी उपस्थित रहे।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story