Begin typing your search above and press return to search.

CG Bilaspur News: मोपेड सवार युवती पर हमला, बदमाशों ने हाईवे पर रोककर चाकुओं से किया वार

CG Bilaspur News: मोपेड सवार युवती का पीछा कर बदमाश युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। युवती के चिल्लाने पर लोगों की भीड़ जुटने लगी तो आरोपी भाग निकले। युवती ने पुलिस में शिकायत की है।

CG Bilaspur News: मोपेड सवार युवती पर हमला, बदमाशों ने हाईवे पर रोककर चाकुओं से किया वार
X
By Radhakishan Sharma

CG Bilaspur News: बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र में युवती पर दोपहर दो अज्ञात बदमाशों ने रास्ते में रोककर हमला कर दिया। पीड़िता को दाहिने पैर की जांघ, बाएं हाथ और सिर के पीछे चोटें आई हैं। वारदात के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। हमले में लहूलुहान युवती ने घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले काे जांच में लिया है।

सरकंडा के कपिल नगर में रहने वाली अनामिका तिवारी(24) पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप में नोजल ऑपरेटर का काम करती हैं। वह बुधवार 11 दिसंबर की दोपहर अपनी स्कूटी से नांदघाट से जा रही थीं। करीब 12.30 बजे वह बिलासपुर से रवाना हुई और लगभग 1.30 बजे चकरभाठा थाना क्षेत्र के ओयो होटल, हिर्री माइंस के पास पहुंची थीं। इसी दौरान बिलासपुर की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक तेज रफ्तार में आए और पीड़िता के बेहद पास आकर गाड़ी रोकने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगे। युवती के अनुसार, दोनों आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं और स्कूटी रोकने कहा। उनकी हरकतों को देखकर अनामिका ने स्कूटी की रफ्तार बढ़ा दी। जैसे ही उन्होंने स्पीड बढ़ाई, मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे आरोपी ने हाथ में रखी नुकीली वस्तु से अचानक हमला कर दिया। वार से अनामिका के दाहिने पैर की जांघ, बाएं हाथ के बाजू और सिर के पीछे गहरी चोटें आईं, जिससे खून भी बहने लगा।

घायल युवती ने दर्द और डर से जोर-जोर से चीखना शुरू कर दिया। भीड़ की हलचल और शोर सुनकर हमलावर युवक वाहन मोड़कर तेजी से पेण्ड्रीडीह चौक की ओर भाग निकले। इसके बाद पीड़िता किसी तरह सड़क किनारे रुकीं और लोगों की मदद से खुद को संभाला। युवती ने पूरे मामले की शिकायत चकरभाठा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Next Story