CG Bilaspur News: ई-कॉमर्स गोदामों पर पुलिस की दबिश, ऑनलाइन शॉपिंग के ज़रिए आने वाले धारदार चाकू जब्त
CG Bilaspur News: ऑनलाइन शॉपिंग साइटों के माध्यम से शहर में आने वाले धारदार चाकूओं की रोकथाम के लिए बिलासपुर पुलिस ने पहली बार ई-कॉमर्स के वेयर हाउसों पर कार्यवाही करते हुए दबिश दी। इस दौरान अमेजन–फ्लिपकार्ट समेत कई कंपनियों के गोदामों में पुलिस टीमों ने पहुंच कर जांच की। इस दौरान बड़ी मात्रा में धारदार चाकू जप्त किए गए।

CG Bilaspur News: बिलासपुर। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के जरिए शहर में धारदार हथियारों की चुपचाप सप्लाई हो रही थी। इसी इनपुट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश में बिलासपुर पुलिस ने गुरुवार को जिले के तारबाहर, सिविल लाइन, सरकंडा और चकरभाठा थाना क्षेत्रों में स्थित कई वेयरहाउस और गोदामों पर एक साथ बड़ी कार्रवाई की।
इस दौरान ब्लू डार्ट, ई-कार्ट, अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो, ब्लिंकिट समेत बड़े ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर्स के गोदामों की सघन जांच की गई। छापेमारी में कई गोदामों से चाकू और अन्य धारदार हथियार बरामद किए गए, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पैकेट में हथियार, लेकिन कोई रिकॉर्ड नहीं
पुलिस जांच में सामने आया कि कुछ वेयरहाउसों में ऐसे पैकेट रखे गए थे, जिनमें चाकू जैसे धारदार हथियार मौजूद थे, लेकिन उनकी डिक्लेरेशन (घोषणा) पैकेट पर दर्ज नहीं थी। यानी डिलीवरी के जरिए ये सामग्री बिना निगरानी सीधे लोगों तक पहुंच रही थी, जो कानून-व्यवस्था के लिए बड़ा खतरा बन सकती थी।
पुलिस की जांच में यह भी
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि, ये हथियार किसने ऑर्डर किए, कहां से भेजे गए और क्या इनका इस्तेमाल किसी आपराधिक गतिविधि के लिए किया जाना था।
वेयरहाउस प्रबंधक तलब, सख्त चेतावनी
सभी कंपनियों के प्रबंधकों को एसएसपी रजनेश सिंह ने बुलाकर उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी गई कि, ऑनलाइन माध्यम से चाकू और अन्य प्रतिबंधित धारदार हथियारों की बिक्री और डिलीवरी पूर्णतः प्रतिबंधित है। भविष्य में यदि ऐसा पाया गया, तो सीधे कंपनी और प्रबंधक जिम्मेदार होंगे।
इसके साथ ही पुलिस ने यह भी निर्देश दिए कि, यदि किसी पैकेट में चाकू या धारदार औजार हैं तो उसका स्पष्ट उल्लेख पैकेज पर किया जाए, ताकि उसकी निगरानी और जांच की जा सके।
पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई
यह जिले में पहली बार हुआ है जब पुलिस ने, ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के वेयरहाउसों पर सीधे रेड डालकर हथियार जब्त किए हैं। इससे साफ हो गया है कि अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी पुलिस की रडार पर हैं।
मामले में एडिशनल एसपी सिटी पंकज पटेल ने बताया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए धारदार हथियारों की सप्लाई कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है। इसलिए वेयरहाउस स्तर पर जांच की गई। कुछ स्थानों से चाकू बरामद हुए हैं। सभी कंपनियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री और डिलीवरी नहीं होगी। नियम तोड़ने पर सीधे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
