Begin typing your search above and press return to search.

CG Bilaspur News: कई ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित, शराब पीकर वाहन चलाने और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पर हुई कार्रवाई

CG Bilaspur News: बिलासपुर जिले में लापरवाही पूर्वक और नशे में गाड़ी चलाना अब वाहन चालकों को महंगा पड़ रहा है। यातायात पुलिस ने कार्यवाही करते हुए परिवहन विभाग को प्रतिवेदन भिजवाया था। जिस पर 610 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। पुलिस अफसरों के अनुसार बार-बार नियम तोड़ने वालों के लिए लाइसेंस निलंबन ही नहीं बल्कि स्थाई रूप से निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी।

CG Bilaspur News: कई ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित, शराब पीकर वाहन चलाने और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले पर हुई कार्रवाई
X
By Radhakishan Sharma

CG Bilaspur News: बिलासपुर। शराब पीकर वाहन चलाने वालों और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर वहां चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस और ट्रैफिक विभाग लगातार अभियान चला रहा है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 830 वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित करने प्रतिवेदन भेजा गया था। जिसमें से 610 वाहन चालकों का लाइसेंस परिवहन विभाग ने निलंबित किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर जिला एवं यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा नियमित रूप से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात के सुसंगत धाराओं पर सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में शराब एवं नशा का सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चला कर नियमित रूप से सख्ती के साथ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। सभी प्रकरण न्यायालय भेजे जा रहे हैं जहां पर उन्हें 10 हजार से अधिक राशियों से दंडित भी की जा रही है। पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश एवं इन प्रकरणों में निलंबन के प्रावधान के अनुसार अधिकाधिक प्रकरण में लाइसेंस निलंबन और निरस्तीकरण की अग्रिम कार्यवाही हेतु अधिक से अधिक प्रकरण क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भेजी जा रही है।

इनके किए जा रहे लाइसेंस निरस्त

विदित हो कि सड़क दुर्घटना कर मृत्यु कारित करने वाले सभी वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन एवं निरस्तीकरण के साथ-साथ नशे एवं शराब का सेवन कर वाहन चालन, तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन, गलत दिशा में वाहन चालन, मोबाइल का उपयोग कर वाहन चालन, खतरनाक तरीके से स्टंटिंग करते हुए वाहन चालन, माल यान में सवारी परिवहन करना, सिग्नल जम्प करना आदि के प्रकरणों में भी लाइसेंस निलंबन एवं विशेष परिस्थिति में लाइसेंस का निरस्तीकरण का प्रावधान है इस हेतु नियमित रूप से यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा संबंधित आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध लाइसेंस निलंबन हेतु प्रतिवेदन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भेजी जा रही है।

इस क्रम में बिलासपुर के पुलिस के द्वारा प्रतिवेदित 830 में से 610 प्रकरण के आरोपी वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के माध्यम से पुलिस के द्वारा भेजी गई विशेष प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।

बिलासपुर पुलिस की अपील

समस्त वाहन चालकों एवं आम नागरिकों से यातायात एवं जिला पुलिस बिलासपुर ने विशेष अपील करते हुए कहा है कि वाहन चलाते समय किसी भी तरह के यातायात नियमों का उल्लंघन न करें जिससे न सिर्फ स्वयं को वाहन चालन के कारण किसी भी प्रकार की जोखिम की स्थिति निर्मित हो और ना ही अन्य वाहन चालकों को आपके कारण सड़क हादसों जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़े और न ही पुलिस को आपके लाइसेंस का निलंबन किए जाने हेतु प्रकरण बनाकर लाइसेंस का निलंबन प्रतिवेदन तैयार करना पड़े।

आईटीएमएस से निगरानी

ज्ञातव्य हो कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले समस्त वाहन चालकों की यातायात नियमों के उल्लंघन से संबंधित समस्त जानकारियां आई टी एम एस के सर्वर में संधारित हो रही है और दोबारा, तिबारा या बार-बार उल्लंघन पर आटोमेटिक मोड में ही लाइसेंस का निलंबन और निरस्तीकरण हो रहा है। लाइसेंस के निलंबन एवं निरस्तीकरण से बचाव का एक ही माध्यम है और वह है सड़कों पर चलते हुए सदैव यातायात नियमों का पालन करें। न सिर्फ स्वयं यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील एवं गंभीर बने अपितु परिवार के अन्य सदस्यों, अन्य वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को भी यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील और जागरूक करें।

सड़क हादसों को रोकने के लिए यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा नियमित रूप से यातायात नियमों को उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सतत निगरानी रखी जा रही है न सिर्फ फिजिकल तरीके वाहनों की चेकिंग की जा रही है अपितु 550 से अधिक आई टी एम एस के कैमरा के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे वाहन चालकों पर ऑनलाइन माध्यम से भी चालानी कार्रवाई की जा रही है जिससे लोगों में ट्रैफिक सेंस का विकास हो सके और यातायात नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक वाहन चालक अनुशासित तरीके से वाहनों का संचालन कर स्वयं सुरक्षित रहे एवं अन्य वाहन चालकों को भी सुरक्षित तरीके से वाहन चालन में सहयोग प्रदान करें।

जिम्मेदार नागरिक बने शहरवासी

यातायात बिलासपुर पुलिस ने समस्त वाहन चालकों और आम नागरिकों से अपील की है कि यह शहर आपका है यहाँ पर यातायात नियमों का पालन करने से सरल, सुगम, सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुचारू आवागमन की व्यवस्था बनाकर एक बेहतर शहर के साथ साथ जिम्मेदार नागरिक होने का सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर सकते है।

Next Story