CG Bilaspur News: अब एसडीएम और तहसील कार्यालय होगा पुराने आयुक्त कार्यालय शिफ्ट
CG Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर शहर के नेहरू चौक में संचालित एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय अब पुराने आयुक्त कार्यालय भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

CG Bilaspur News: बिलासपुर। बिलासपुर शहर के नेहरू चौक में संचालित एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय अब पुराने आयुक्त कार्यालय भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। नए साल के अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल की मांग पर संभाग कमिश्नर सुनील जैन ने अपने महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय में बिलासपुर तहसील एवं अनुविभाग ( एसडीएम) कार्यालय को पुराने आयुक्त कार्यालय भवन में संचालित करने की अनुमति दे दी है। स्वीकृति मिलने के बाद अब बिलासपुर एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय का संचालन मुंगेली नाका चौक स्थित पुराने संभाग आयुक्त कार्यालय में होगा।
बता दें कि बिलासपुर तहसील कार्यालय और बिलासपुर अनु विभाग का एसडीएम कार्यालय तहसील दफ्तर नेहरू चौक से संचालित होता है। यह भवन वर्षों पुराना है और जर्जर स्थिति में भी आ चुका है। बरसात के समय में एसडीएम कोर्ट के अलावा तहसील न्यायालयों और अधिकारियों के चैंबर से लेकर स्टाफ रूम तक में पानी भर जाता है। जिसके चलते काम धाम भी ठप हो जाता है और फाइलों तथा दस्तावेज की बड़ी मुश्किल से सुरक्षा करनी पड़ती है। साथ ही लंबे समय तक पानी कार्यालय में भरा रहता है। इसके अलावा अब यहां का पार्किंग स्टैंड भी अधिवक्ताओं और पक्षकारों तथा अधिकारियों की गाड़ी खड़ा करने के लिए छोटा पड़ने लगा है। जिसको देखते हुए तहसील कार्यालय तथा एसडीएम कार्यालय एक बार पूर्व शहर से बाहर कोनी में शिफ्ट करने की योजना थी। पर इसका अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध किया। अधिवक्ताओं का कहना था कि पास ही में जिला न्यायालय है। इसलिए उन्हें तहसील और एसडीएम न्यायालय और जिला न्यायालय में कार्य करने में आसानी होती है। अधिवक्ताओं के विरोध के बाद उस समय तहसील दफ्तर स्थानांतरित करना टल गया था।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा कोनी स्थित संभाग आयुक्त कार्यालय के उदघाटन के साथ ही आयुक्त कार्यालय कोनी में शिफ्ट हो चुका है। जिसके बाद से मुंगेली नाका चौक स्थित पुराना आयुक्त कार्यालय खाली है । इसलिए तहसील के साथ ही एसडीएम कार्यालय यहां शिफ्ट करने की योजना बनाई गई। यहां पार्किंग भी पर्याप्त है और बड़ा भवन होने के चलते तहसीलदारों के लिए चैंबर, कोर्ट रूम, एसडीएम दफ्तर,स्टाफ रूम भी उपलब्ध है। साथ ही शहर के बीचो-बीच स्थित होने के अलावा जिला न्यायालय से इसकी दूरी भी पास ही है जिसके चलते अधिवक्ताओं को भी इससे कोई एतराज नहीं है। जिसको देखते हुए बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने यहां तहसील और एसडीएम दफ्तर शिफ्ट किए जाने का प्रस्ताव संभाग आयुक्त को भेजा था। नए साल के पहले दिन संभाग आयुक्त ने इसकी अनुमति भी दे दी। इसके बाद माना जा रहा है कि अब जल्द ही एसडीएम और तहसील कार्यालय यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।
नए स्थान पर कार्यालय संचालन से आम नागरिकों को भी एक ही जगह सुव्यवस्थित व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों में गति मिलने की उम्मीद है।
