Begin typing your search above and press return to search.

CG Bilaspur Airport: बिलासपुर की उड़ानों को लगेंगे 'विकास के पंख': एयरपोर्ट को मिला 290 एकड़ जमीन, 4-C श्रेणी और नाइट लैंडिंग को मिली हरी झंडी...

CG Bilaspur Airport: बिलासपुर एयरपोर्ट के उन्नयन के लिए 290 एकड़ जमीन मिल गई है। इसके साथ ही 4-C श्रेणी और नाइट लैंडिंग की अनुमति भी मिल गई है। सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की कोशिशें रंग लाने लगी है। केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रयास से सैन्य मंत्रालय ने बिलासपुर एयरपोर्ट के उन्नयन के लिए 290 एकड़ जमीन देने पर सहमति जता दी है। इसके लिए राज्य सरकार ने आवश्यक राशि जमा करा दी है।

CG Bilaspur Airport: बिलासपुर की उड़ानों को लगेंगे विकास के पंख: एयरपोर्ट को मिला 290 एकड़ जमीन, 4-C श्रेणी और नाइट लैंडिंग को मिली हरी झंडी...
X
By Radhakishan Sharma

CG Bilaspur Airport: नईदिल्ली। बिलासपुर एयरपोर्ट के उन्नयन के लिए 290 एकड़ जमीन मिल गई है। इसके साथ ही 4-C श्रेणी और नाइट लैंडिंग की अनुमति भी मिल गई है। सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की कोशिशें रंग लाने लगी है। केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रयास से सैन्य मंत्रालय ने बिलासपुर एयरपोर्ट के उन्नयन के लिए 290 एकड़ जमीन देने पर सहमति जता दी है। इसके लिए राज्य सरकार ने आवश्यक राशि जमा करा दी है।

बिलासपुर के हवाई संपर्क को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद तोखन साहू का 'मिशन एयरपोर्ट' अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। उनके निरंतर पत्राचार और व्यक्तिगत प्रयासों के परिणामस्वरूप, बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 290.80 एकड़ भूमि का आवंटन और ₹50.60 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई है।


परियोजना की मुख्य विशेषताएं

​4-C श्रेणी में उन्नयन: बड़े कमर्शियल विमानों के संचालन का रास्ता साफ।

​नाइट लैंडिंग: फरवरी-मार्च से रात में भी विमानों का आवागमन प्रस्तावित।

​बुनियादी ढांचा: रनवे विस्तार और नए टर्मिनल भवन को सैद्धांतिक मंजूरी।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने जताया आभार

​इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह सफलता सामूहिक प्रयासों का परिणाम है:

​रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार: सेना के आधिपत्य वाली जमीन को राज्य शासन को हस्तांतरित करने में उनके त्वरित सहयोग के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व राज्य सरकार की ओर से भूमि हस्तांतरण के लिए जरुरी धन राशि जारी करने और प्रशासनिक अड़चनों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व बिलासपुर की मांग को प्राथमिकता देने और 4-C श्रेणी की मंजूरी के लिए नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायड़ को धन्यवाद दिया है।

विकास का नया अध्याय:

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने विश्वास जताया कि एयरपोर्ट के विस्तार से बिलासपुर संभाग में निवेश, पर्यटन और रोजगार के अभूतपूर्व अवसर पैदा होंगे, जिससे पूरे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story