Begin typing your search above and press return to search.

CG Bilaspur Airport : हवाई सुविधा संघर्ष समिति ने दिल्ली में तेज की मुहिम

CG Bilaspur Airport: बिलासपुर एयरपोर्ट और हवाई सुविधा के विकास की माँग को लेकर दिल्ली में मुहिम तेज़ कर दी है. आज केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू एवं सांसद विवेक तनखा बृजमोहन अग्रवाल और ज्योत्सना महंत से प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. कल दोपहर 2:00 बजे जंतर मंतर पर समिति का सांकेतिक धरना होगा.

CG Bilaspur Airport : हवाई सुविधा संघर्ष समिति ने दिल्ली में तेज की मुहिम
X
By Radhakishan Sharma

CG Bilaspur Airport: सुबह 10:00 बजे प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्य केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के निवास स्थान पहुंचे जहां सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई मुलाकात में बिलासपुर के सांसद और राज्य मंत्री साहू ने एयरपोर्ट की आवश्यकता और उसकी मुहीम को सही बताया। साथ ही साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के लिए आवश्यक निर्देश अपने स्टाफ को दिए। समिति ने कल इन मुलाकातों के सरकार होने की उम्मीद जाहिर की है।

आज प्रतिनिधिमंडल के द्वारा राज्यसभा के वरिष्ठ सांसद विवेक तंखा और छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल तथा कोरबा की संसद ज्योत्सना महंत के साथ मुलाकात की और बिलासपुर एयरपोर्ट के 4c श्रेणी में उन्नयन और सभी महानगरों तक सीधी उड़ान की अपनी मांग को बल दिया। समिति के द्वारा रक्षा मंत्रालय के कब्जे वाली जमीन के मामले का भी तत्काल निपटारा किए जाने की मांग सभी सांसदों के सामने रखी। हवाई सुविधा जनसंख्या समिति के प्रतिनिधि मंडल को सभी राजनेताओं के द्वारा सहयोग और समय प्रदान किया गया कल समिति के द्वारा राष्ट्रीय धरना स्थल जंतर मंतर पर दोपहर 2:00 बजे से एक सांकेतिक धरने का आयोजन भी किया गया है जिसमें प्रतिनिधिमंडल के अलावा दिल्ली में उपस्थित बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के नागरिकों से शामिल होने की अपील की गई है।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में मुहिम चल रहा है उसमें रामशरण यादव अशोक भंडारी बद्री यादव समीर अहमद बबला विजय वर्मा मनोज श्रीवास दीपक कश्यप गोपी राव शेख नजीरुद्दीन नरेंद्र बॉलर सोमनाथ यादव प्रकाश बहरानी राजेंद्र शुक्ला देवी सिंह बद्री प्रसाद केवट परसराम केवट प्रशांत सिंह शिरीष कश्यप आशीष खत्री शिरीष कश्यप अकील अली और और सुदीप श्रीवास्तव शामिल है ।

Next Story