CG Bijli Vibhag News: बिजली विभाग के ईई का कमाल: नौकरी लगाने हड़प लिया 60 लाख और थमा दी फर्जी नियुक्ति पत्र...
CG Bijli Vibhag News: आनलाइन जुए की लत ने बिजली विभाग के एक ईई को ठग बना दिया। जुए के लिए उधारी की रकम चुकाने के लिए नौकरी लगाने के नाम पर युवकों से 60 लाख रुपये की वसूली की और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। युवकों की शिकायत पर पुलिस ने ईई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

CG Bijli Vibhag News: रायपुर। नौकरी के नाम पर 60 लाख वसूलने और फर्जी नियुक्ति पत्र थमाने के आरोप में पुलिस ने बिजली विभाग के ईई को गिरफ्तार किया है। कार्यपालन अभियंता ने पहले युवकों से ठगी और उसके बाद फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। फर्जी नियुक्ति पत्र का खुलासा होने के बाद युवकों ने ईई के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। युवकों की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्यपालन अभियंता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला गरियाबंद का है। कुलेश्वर साहू बलौदाबाजार जिले में बिजली विभाग में कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्थ है। बलौदा बाजार तबादला होने से पहले कुलेश्वर साहू गरियाबंद जिले में पदस्थ था। इस दौरान पांडुका थाना क्षेत्र के महेंद्र साहू और उसके कई रिश्तेदारों को नौकरी लगाने के नाम पर 60 लाख रुपये लिया था। पैसा लेने के बाद ईई ने फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। नियुक्ति पत्र को लेकर जब ज्वाइनिंग करने गए तब पता चला कि यह तो फर्जी है। बिजली विभाग ने इसे जारी नहीं किया है। ठगी के शिकार युवकों ने थाने में ईई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस में शिकायत के बाद ईई कुलेश्वर साहू फरार हो गया था। फरार आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की।
जुए की लत ने कराई ठगी
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ईई कुलेश्वर साहू ने बताया कि बीते तीन साल से आनलाइन सट्टा खेल रहा था। इसमें काफी पैसा हार गया था। उधारी देने वाले दबाव बना रहे थे। उधारी की रकम चुकाने के लिए उसने नौकरी लगाने पर रुपये लिए। आरोपी ईई के खुलासे के बाद पुलिस ने बलौदा बाजार निवास से 40 हजार नगद, लैपटॉप-प्रिंटर और बोलेराे वाहन जब्त किया है।
