CG Best MLA 2024: भावना बोहरा और लखेश्वर बघेल बने छत्तीसगढ़ के बेस्ट MLA, राज्यपाल ने किया सम्मानित
CG Best MLA 2024: छत्तीसगढ़ के पंडरिया विधायक भावना बोहरा(Pandaria MLA Bhawna Bohra) और लखेश्वर बघेल(MLA Lakheshwar Baghel) को बेस्ट विधायक के अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

CG Best MLA 2024
CG Best MLA 2024: छत्तीसगढ़ के पंडरिया विधायक भावना बोहरा(Pandaria MLA Bhawna Bohra) और लखेश्वर बघेल(MLA Lakheshwar Baghel) को बेस्ट विधायक के अवार्ड से सम्मानित किया गया है. राज्यपाल रमेन डेका ने मानसून सत्र के तीसरे दिन विधानसभा परिसर में दोनों को सम्मानित किया.
दरअसल, 16 जुलाई बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर में "उत्कृष्टता अलंकरण समारोह" का आयोजन किया गया था. जिसकी मुख्य अथिति राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी, संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप जी समेत, कैबिनेट मंत्रीगण, सांसदगण और विधायक मौजूद थे. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह समारोह की अध्यक्षता की थी. समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका द्वारा ‘‘उत्कृष्ट विधायक’’, ‘‘उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार’’ एवं ‘‘उत्कृष्ट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर’’ के अवार्ड दिए गए.
दो विधायकों को बेस्ट विधायक का सम्मान
इस अवसर पर भावना बोहरा और लखेश्वर बघेल को उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मानित किया गया. भावना बोहरा पंडरिया विधानसभा से बीजेपी विधायक हैं. लखेश्वर बघेल बस्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. इन्हे 2024-25 के लिए उत्कृष्ट विधायक सम्मान से नवाजा गया है.
वहीँ, उत्कृष्ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए दैनिक भास्कर के विशेष संवाददाता डॉ. राकेश कुमार पाण्डेय, सुदर्शन न्यूज़ चैनल के राज्य ब्यूरो प्रमुख योगेश मिश्रा और सुदर्शन न्यूज़ के कैमरामेन विश्वप्रकाश पुरेना को समारोह में सम्मानित किया गया है.
राज्यपाल ने दी बधाई
इस अवसर राज्यपाल रमेन डेका ने सभी को बधाई भी दी. रमेन डेका ने कहा कि यह समारोह न केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों के सम्मान का अवसर है, बल्कि हमारी संसदीय परंपराओं को और अधिक सशक्त करने का माध्यम भी है. आप सभी ने विधानसभा की गतिविधियों को ईमानदारी, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ जनता तक पहुंचाने का कार्य किया है. आपकी यह भूमिका लोकतंत्र की पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण है. छत्तीसगढ़ विधानसभा की स्वस्थ परंपरा है जहां न केवल विधायकों, बल्कि पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाता है. सभी से आग्रह है कि अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठकर सदैव लोकहित और लोक कल्याण को प्राथमिकता दें.
भावना बोहरा कौन है
पहली बार चुनाव मैदान में उतरी भावना बोहरा ने कबीरधाम जिले की पंडरिया विधानसभा से पहली बार में ही चुनाव जीत कर विधायक निर्वाचित हुई हैं. भावना जिला पंचायत कवर्धा में जिला पंचायत सदस्य व सभापति हैं. वे एक स्कूल का संचालन करती हैं साथ ही समाज सेवा के लिए एनजीओ चलातीं हैं. भावना समाज सेवी संस्थान चलाती हैं. कवर्धा-बेमेतरा और आसपास के क्षेत्रों में काफी चर्चित हैं. वे पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की रिश्ते में भांजी भी हैं.
