CG B.Ed Teachers Protest: मंत्री ओपी चौधरी के बंगले के बाहर बर्खास्त सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन, रोते बिलखते कर रहे नारे बाजी
CG B.Ed Teachers Protest: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां महिला शिक्षिकाओं ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का घेराव किया है.

CG B.Ed Teachers Protest: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां महिला शिक्षिकाओं ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बंगले का घेराव किया है. B.Ed महिला सहायक शिक्षक अपनी समायोजन की मांग को लेकर सुबह से मंत्री ओपी चौधरी के बंगले पहुंचे हुए है और प्रदर्शन कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक़, सरकार ने लगभग 3000 बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है. जिसके बाद से लगातार सहायक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं. महिला शिक्षिकाएं समायोजन की मांग को लेकर शनिवार सुबह वित्त मंत्री ओपी चौधरी बंगले पहुंच गईं. शिक्षक मंत्री के बंगले के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. महिला शिक्षिकाएं रोते-बिलखते हुए नारेबाजी कर रही हैं.
प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. पुलिस शिक्षकों को समझाने की कोशिश कर रही है. पर शिक्षक जिद पर अड़े हैं. आक्रोशित शिक्षक बंगले के बाहर बैठ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं.