CG B.Ed Teachers Protest: भाजपा कार्यालय में रोते-बिलखते रहे सहायक शिक्षक, इधर निकालने का जारी हुआ आदेश
CG B.Ed Teachers Protest: सहायक शिक्षकों के लिए नया साल का पहला दिन काफी खराब गुजरा। नौकरी से निकाले जाने की खबर के बाद बस्तर और सरगुजा संभाग के प्रभावित शिक्षक राजधानी रायपुर पहुंचकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में धरना पर बैठ गए और राेते-बिलखते रहे।
CG B.Ed Teachers Protest: सरगुजा। डीईओ बलरामपुर-रामानुजगंज ने 31 दिसंबर को आदेश जारी कर सहायक शिक्षिका आंकाक्षा कुजुर को बर्खास्त कर दिया है। जारी बर्खास्तगी आदेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर डीपीआई द्वारा जारी दिशा निर्देशों का हवाला दिया है। इधर नए साल के पहले दिन राजधानी रायपुर में बड़ा ड्रामा देखने को मिला। नौकरी से निकाले जाने के भय से बस्तर व सरगुजा संभाग के सहायक शिक्षक बड़ी संख्या में प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर धरना दे दिया। पूरे दिन रोते-बिलखते रहे। पर किसी ने कुछ नहीं सुनी।
सुप्रीम काेर्ट के आदेश के बाद अब सहायक शिक्षकों को नौकरी से बाहर निकालने का सिलसिला शुरू हो गया है। एनपीजी के पास बलरामपरु रामानुजगंज डीईओ द्वारा 31 दिसंबर को जारी आदेश की कापी है, जिसमें डीईओ ने सहायक शिक्षिका को बर्खास्तगी आदेश थमा दिया है।
सहायक शिक्षिका आकांक्षा कुजुर को जारी बर्खास्तगी आदेश में डीईओ ने लिखा है कि शिक्षक सीधी भर्ती-2023 अन्तर्गत आपकी नियुक्ति सहायक शिक्षक पद पर की गई है। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक WPS NO. 7344/2023 and Others में 02.04.2024 को पारित निर्णय में B.Ed. अर्हता को सहायक शिक्षक (कक्षा 01 से 05 तक) पद पर नियुक्ति के लिए अमान्य घोषित किया गया है। कार्यालयीन अभिलेख के अनुसार आपकी व्यावसायिक अर्हता B.Ed. है। लिहाजा छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बिलासपुर एवं संदर्भित पत्रों के परिपेक्ष्य में आपकी नियुक्ति को As per the Court Order Dated 02-04-2024 An erroneous appointment order मानकर आपकी शासकीय सेवा समाप्ति की कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है। आप प्रस्तावित कार्यवाही के विरूद्ध अपना दावा-आपत्ति अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय रामानुजगंज में 07 दिवस के भीतर प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समय-सीमा के बाद प्रस्तुत किसी भी तरह की दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा, जिसके लिए विभाग जिम्मेदार नहीं होगा।
आदेश से इन अफसरों को कराया अवगत
. सचिव, छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय
. संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय
. कलेक्टर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज
. संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा, सरगुजा संभाग अम्बिकापुर
. विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड राजपुर
प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला भादर