Begin typing your search above and press return to search.

CG B.Ed Teacher News: सरकार की संवेदनशील पहल, साय के सुशासन में बर्खास्त 2621 बीएड शिक्षकों का समायोजन कर दी फिर से नौकरी

CG B.Ed Teacher News: बीएड सहायक शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए उन्हें लैब टेक्नीशियन के रूप में समायोजित करने के सरकार के फैसले के बाद शिक्षकों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर उनके प्रति कृतज्ञता और आभार जताया...

CG B.Ed Teacher News: सरकार की संवेदनशील पहल, साय के सुशासन में बर्खास्त 2621 बीएड शिक्षकों का समायोजन कर दी फिर से नौकरी
X
By Sandeep Kumar

CG B.Ed Teacher News: छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षा स्तर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए विष्णु देव साय की सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने बर्खास्त शिक्षकों को सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला के पद पर समायोजन करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस फैसले से राज्य के 2600 से ज्यादा युवाओं का भविष्य एक बार फिर संवर गया है। विष्णु देव साय की संवेदनशील पहल से छत्तीसगढ़ के 26 सौ से अधिक बीएड अर्हताधारी बर्खास्त सहायक शिक्षकों के जीवन में खुशियां लौट आई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया। इस समिति ने सिफारिश की कि बर्खास्त बीएड शिक्षकों को सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के पद पर समायोजित किया जाए। कैबिनेट ने इस सिफारिश को स्वीकार करते हुए समायोजन को मंजूरी दी।

कैबिनेट में अंतर्विभागीय समिति की अनुशंसा पर बीएड अर्हताधारी 2621 सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के राज्य में रिक्त गैर विज्ञापित 4,422 पदों में समायोजित करने का फैसला लिया गया। छत्तीसगढ़ सरकार ने 30 अप्रैल 2025 को कैबिनेट बैठक में 2,621 बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के रिक्त 4,422 पदों पर समायोजित करने का फैसला लिया है। समायोजन गैर-विज्ञापित पदों पर किया जाएगा।

कला, विज्ञान संकाय से 12वीं उत्तीर्ण सहायक शिक्षकों को निर्धारित अर्हता (12वीं गणित, विज्ञान) पूर्ण करने के लिए 3 वर्ष का समय दिया जाएगा। इन शिक्षकों को एससीईआरटी के माध्यम से दो महीने का विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। अन्य पिछड़ा वर्ग के 355 अभ्यर्थियों के लिए सांख्येत्तर पदों का सृजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार ने 2600 से अधिक बीएड अर्हताधारी बर्खास्त सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन कर उनके जीवन में खुशियां लौटाई है। ऐसे मानवीय और ऐतिहासिक निर्णय इससे पहले किसी सरकार ने नहीं लिया था।

मानसिक पीड़ा झेल रहा था 2600 परिवार

2018 में छत्तीसगढ़ सरकार ने बीएड अर्हताधारी 2621 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की थी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि प्राथमिक स्तर पर शिक्षण के लिए डीएलएड डिग्री अनिवार्य है, जिससे बीएड धारकों की नियुक्ति अवैध मानी गई। इसके परिणामस्वरूप छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इन शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर दी, जिससे उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 10 दिसंबर 2024 को प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए डीएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) उम्मीदवारों को प्राथमिकता देने का आदेश दिया। इसके परिणामस्वरूप, लगभग 2,900 बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गईं, क्योंकि उनकी योग्यता प्राथमिक स्तर के लिए उपयुक्त नहीं मानी गई।

2023 की सीधी भर्ती में सेवा समाप्त होने के बाद इन शिक्षकों ने नवा रायपुर के तूता धरना स्थल पर 126 दिनों तक शांतिपूर्ण आंदोलन किया। उन्होंने विभिन्न तरीकों से अपनी मांगों को सरकार तक पहुँचाया, जैसे कि खून से पत्र लिखना, सामूहिक मुंडन, जल सत्याग्रह, और दंडवत यात्रा। उनकी प्रमुख मांग थी कि उन्हें पुनःसमायोजित किया जाए और उनकी सेवाओं को सुरक्षित किया जाए। नौकरी जाने के बाद वे अपने भविष्य को लेकर गहरी आशंका में थे और लगातार मानसिक पीड़ा झेल रहे थे।

सरकार की संवेदनशीलता

बीएड सहायक शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए उन्हें लैब टेक्नीशियन के रूप में समायोजित करने के सरकार के फैसले के बाद शिक्षकों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर उनके प्रति कृतज्ञता और आभार जताया। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और उनसे अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि बच्चों और देश का भविष्य गढ़ना शिक्षकों का सबसे बड़ा कर्तव्य है। आप सभी अपने दायित्व के प्रति सचेत हों और इस भूमिका में सर्वोच्च योगदान दें। प्रतिनिधिमंडल में शामिल बर्खास्त शिक्षकों ने कहा कि मुख्यमंत्री साय की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता ने उन्हें संबल दिया।

शिक्षकों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हर बार उनकी बात सुनी और भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने हमसे वादा किया था कि हमारे बेटे-बेटियों का भविष्य सुरक्षित किया जाएगा और आज उन्होंने अपना वादा निभाकर एक अभिभावक की जिम्मेदारी पूरी की है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल युवा शिक्षकों ने कहा कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में सरकार ने वास्तव में सुशासन और संवेदनशीलता का परिचय दिया है। हमें गर्व है कि आज हमारे प्रदेश में ऐसी सरकार है जो हमारी पीड़ा को समझती है और संवेदनशीलता के साथ हमारी समस्याओं का समाधान करती है।

सुरक्षित और सम्मानजनक भविष्य की एक नई शुरुआत

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों की चिंता पहले दिन से की थी। आप हमारे प्रदेश के बच्चे हैं और आपके भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प हमने पहले से ले लिया था। यह कदम छत्तीसगढ़ के भविष्य निर्माताओं को नया संबल देगा और शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाएगा। युवा शिक्षक आने वाले वर्षों में प्रदेश की नई पीढ़ी को दिशा देंगे और छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर अग्रसर करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

यह निर्णय शिक्षकों के उज्जवल, सुरक्षित और सम्मानजनक भविष्य की एक नई शुरुआत है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान देखकर आत्मिक संतोष की प्राप्ति हुई है। समायोजन के निर्णय से सभी प्रसन्न हैं। युवा शिक्षकों से आत्मीय संवाद हुआ और उनसे आग्रह किया गया कि, वे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। सरकार के इस फैसले को शिक्षा जगत में सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है, जो शिक्षकों को सम्मान और स्थायित्व देगा।

साय सरकार का अतिरिक्त उपहार

कैबिनेट में मानवीयता को आधार बना कर यह भी निर्णय लिया गया कि कला और विज्ञान संकाय से 12 वीं उत्तीर्ण सहायक शिक्षकों को निर्धारित अर्हता (12वीं गणित/विज्ञान) पूर्ण करने के लिए 3 वर्ष की अनुमति दी जाएगी। साथ ही इन अभ्यर्थियों को प्रयोगशाला कार्य के संबंध में एससीईआरटी के माध्यम से दो माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। अन्य पिछड़ा वर्ग के शेष 355 अभ्यर्थियों के लिए सांख्येत्तर पदों का सृजन किया जाएगा।

कैबिनेट ने यह भी फैसला लिया है कि समायोजन के लिए जिलों की प्राथमिकता में पहले राज्य के अनुसूचित क्षेत्र के जिलों के रिक्त पदों में की जाएगी। इसके बाद सीमावर्ती जिलों के रिक्त पदों पर तत्पश्चात अन्य जिलों में समायोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी और पुनःसमायोजन राज्य सरकार, न्यायपालिका और शिक्षकों के बीच का शानदार संतुलन एक ऐसी संवेदनशील सामाजिक और प्रशासनिक मुद्दा बनी, जो राज्य की साय सरकार के निर्णय क्षमता पर मुहर लगाती है।

आभार के लिए निकाली रैली

कभी अपने आंदोलन से सरकार की नाक में दम करने वाले सहायक शिक्षकों ने रायपुर में आभार रैली निकाली। आभार रैली के जरिए प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद दिया। आभार रैली में शामिल शिक्षकों ने कहा कि सीएम विष्णु देव साय ने हमारे पक्ष में ऐतिहासिक और न्यायपूर्ण फैसला लिया है। आभार रैली में उमड़े अभूतपूर्व जनसैलाब ने यह स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश के बी.एड. प्रशिक्षित शिक्षक शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तत्पर हैं और शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने में अपना पूर्ण योगदान देने को प्रतिबद्ध हैं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story