Begin typing your search above and press return to search.

CG Baludabajar News: साइबर फ्रॉड पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 88 लाख रुपये की राशि होल्ड, पीड़ितों को लौटाई गई राशि

CG Baludabajar News: साइबर फ्रॉड पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। एक जनवरी से 31 अक्टूबर तक जिले में कुल 1055 साइबर फ्रॉड के मामले दर्ज हुए है। जिनमें 88 लाख 11 हजार की राशि होल्ड करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस साइबर अपराधों से बचने जागरूकता अभियान भी चला रही है।

CG Baludabajar News: साइबर फ्रॉड पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 88 लाख रुपये की राशि होल्ड, पीड़ितों को लौटाई गई राशि
X
By Radhakishan Sharma

CG Baludabajar News: बलौदाबाजार। साइबर ठगी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस लगातार सक्रिय है। एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर साइबर फ्रॉड की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत अब तक लाखों रुपये की ठगी की राशि को होल्ड कर पीड़ितों को राहत पहुंचाई गई है।

एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि एक जनवरी से 31 अक्टूबर के बीच जिले में कुल एक हजार 55 साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज की गई हैं। इनमें से 470 मामलों में 88 लाख 11 हजार की राशि होल्ड करने में सफलता मिली है। वहीं, 97 मामलों में 20 लाख नौ हजार 772 की राशि पीड़ितों को वापस दिलाई जा चुकी है। कुछ मामलों में राशि वापसी की प्रक्रिया जारी है। पुलिस की ओर से बताया गया कि बैंक और साइबर सेल के संयुक्त प्रयास से ठगी की राशि को समय रहते होल्ड किया जा रहा है, जिससे पीड़ितों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके। साथ ही, पुलिस आम नागरिकों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है। जिले में लगातार साइबर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसमें लोगों को फर्जी कॉल, लिंक, क्यूआर कोड और निवेश स्कीमों से बचने की सलाह दी जा रही है।

एसपी भावना गुप्ता ने बताया साइबर फ्रॉड से बचने का तरीका

एसपी भावना गुप्ता ने साइबर फ्रॉड से जनता को बचाने के लिए तरीके भी बताए। उन्होंने कहा कि जागरूकता और त्वरित कार्रवाई ही साइबर अपराध से निपटने का सबसे प्रभावी तरीका है। जिला पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामलों में शिकायत दर्ज होते ही तुरंत बैंक और संबंधित एजेंसियों से संपर्क कर राशि होल्ड करने की प्रणाली विकसित की है। इसके अलावा, जिले के सिटी कोतवाली बलौदाबाजार, भाटापारा शहर, भाटापारा ग्रामीण, सुहेला और सिमगा थानों में साइबर अपराध से संबंधित 20 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। इनमें कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।

Next Story