Begin typing your search above and press return to search.

CG Balod News: बालोद में 13 जुआरी गिरफ्तार, इनमें व्यापारी भी शामिल, 3.33 लाख जब्त

CG Balod News: छत्तीसगढ़ के बालोद में पुलिस ने जुआ की फड़ पर छापेमार कार्रवाई की है। पुलिस ने नगदी समेत 13 जुआरियों को पकड़ा है।

CG Balod News: बालोद में 13 जुआरी गिरफ्तार, इनमें व्यापारी भी शामिल, 3.33 लाख जब्त
X
By Sandeep Kumar

CG Balod News: बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की है। जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 3,33,720 रूपये जब्त किया गया है। आरोपियों में व्यापारी भी शामिल है।


दरअसल, बालोद एसपी योगेश पटेल के द्वारा जिले के सभी थाना एवं चौंकी प्रभारियों को क्षेत्र में जुआ खेलने और खिलाने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। इसी के तहत 14 नवम्बर को थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम परेंगुड़ा गुलाब ढ़ाबा के पीछे बगीचा खेत में जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी।

इस सूचना पर थाना बालोद के द्वारा संयुक्त रेड कार्रवाई कर जुआ खेल रहे 13 जुआरियों को मौके पर पकड़ा गया। साथ ही जुआरियों के कब्जे से 3,33,720 रू नगदी रकम, ताश के 52 पत्ते, दो चार्जिंग बल्ब, एक नग लाल रंग की दरी जब्त की गई। जुआड़ियान का कृत्य धारा 3(2) सार्वजनिक छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाए जाने से थाना बालोद में अपराध क्रमांक 489/2025 का अपराध पंजीबद्ध कर 13 आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में व्यापारी भी शामिल है।

आरोपियों का नाम

01. मुकेश जैन पिता स्व. मानक चन्द जैन उम्र 49 वर्ष पता- दुधली मालीघोरी

02. दीपक धनंजय पिता बाबूलाल धनंजय उम्र 27 वर्ष पता- कुन्दरूपारा बालोद

03. समीर खान पिता समद खान उम्र 34 वर्ष पता जवाहरपारा बालोद

04. रोशन जैन पिता स्व. नेमीचंद जैन उम्र 33 वर्ष पता मरारपारा बालोद

05. अंकित सोमानी पिता राधेश्याम सोमानी उम्र 38 वर्ष पता बुढ़ापारा बालोद

06. रंजीत कविराज पिता माधव कविराज उम्र 44 वर्ष पता झलमला बालोद

07. तनिश जैन पिता अजय जैन उम्र 23 वर्ष पता वार्ड क्र0 10 हाई स्कूल रोड बालोद

08. दिनेश टण्डन पिता दाउलाल टण्डन उम्र 39 वर्ष पता झलमला बालोद

09. सुप्रीत शर्मा पिता जुगल किशोर उम्र 33 वर्ष पता- गंजपारा बालोद

10. फरीद कत्याल पिता हरचरण सिह उम्र 33 वर्ष पता आमापारा बालोद

11. योगेश जैन पिता प्रकाश जैन उम्र 35 वर्ष पता मरारपारा बालोद

12. प्रवीण महेश्वरी पिता प्रकाश महेश्वरी उम्र 34 वर्ष पता- जवाहरपारा बालोद

13. गुलाम सरवर तिगाला पिता मोहम्मद जब्बार तिगाला उम्र 40 वर्ष पता दुधली बालोद थाना व जिला बालोद

इस कार्रवाई में थाना बालोद के निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, प्र.आर. 1732 योगेश सिन्हा, प्र.आर. 1603 दुर्योधन यादव, आरक्षक 339 संजय सोनी, आरक्षक 1948 बनवाली साहू, आरक्षक 457 भुपेश साहू, आरक्षक 100 उमाशंकर सिन्हा, आरक्षक 68 भुवन ध्रुव, आरक्षक 147 जितेन्द्र सिन्हा की भूमिका रही।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story