CG Ayushman Yojana News: आयुष्मान योजना के भुगतान में देरी: अस्पताल संचालक व पैरामेडिकल स्टॅाफ काली पट्टी लगाकर जताएंगे विरोध
CG Ayushman Yojana News: छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना के भुगतान में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विलंब को लेकर प्रदेश भर के निजी अस्पतालों में भारी असंतोष है।

CG Aayushman Yojna News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना के भुगतान में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विलंब को लेकर प्रदेश भर के निजी अस्पतालों में भारी असंतोष है। अस्पताल संचालकों ने शुक्रवार 30 जनवरी को सरकार के रवैये के विरोध में काली पट्टी लगाकर काम करेंगे। इस दौरान आयुष्मान योजना के तहत इलाज के लिए आने वाले मरीजों का इलाज भी नहीं करेंगे।
आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने वाले छत्तीसगढ़ के अस्पतालों को जुलाई 2025 से किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया है। जनवरी से मार्च 2025 के 90% से अधिक अस्पतालों का भुगतान बकाया है। राज्य सरकार को लगातार इस संबंध में जानकारी देने के बाद भी अब तक भुगतान नहीं किया जा रहा है।
एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर इंडिया की बीते रविवार को इसी सिलसिले में मीटिंग आयोजित की गई थी। मीटिंग में बड़ा निर्णय लिया गया है। आयुष्मान योजना में अनियमित भुगतान और पारदर्शीता को लेकर 30 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ के सभी अस्पताल संचालकों और अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा काली पट्टी लगाकर खस्ताहाल आयुष्मान योजना के प्रति असंतोष व्यक्त करने का निर्णय किया गया है। इस दिन अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को इलाज नहीं करेंगे। मरीजों कोा अगले दिन आने का निवेदन किया जाएगा और विरोध स्वरूप काम बंद रखा जाएगा।
इस तरह की मांगे
अस्पताल संचालकों ने कहा, जिस तरह छत्तीसगढ़ सरकार प्रति माह जरूरतमंद बहनों को महतारी वंदन योजना के लिए भुगतान तय तिथि में करती है, इसी प्रकार की भुगतान प्रणाली प्रति माह निजी अस्पताल संचालकों को नियमित रूप से भुगतान करने के लिए बनाए जाने की जरूरत है । पारदर्शी भुगतान प्रणाली ना होने के कारण योजना में नियमित अंतराल में रुकावट आ रही है। संचालकों का यह भी कहना है, भुगतान प्रणाली विकसित नहीं करती है तो पूरी तरह योजना का बहिष्कार या काम रोकने का प्रस्ताव पारित करेंगे।
