CG-Awaidh Vasuli Case: अवैध वसूली मामले में शिक्षक समिति ने रखा अपना पक्ष... मामला पहुंचा थाने, एफआईआर के लिए दर्ज कराई शिकायत...
CG-Awaidh Vasuli Case: क्रमोन्नति मामले में पैसे की वसूली और बैंक खाते में जमा 20 लाख रूपये से अधिक की राशि काे लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। समिति की ओर से रविंद्र राठौर ने शिकायकर्ता जाकेश पर समिति का सह संयोजक बनने दबाव बनाने व बैंक खाते में जमा राशि पर नजर गड़ाने का आरोप लगाया है।

CG-Awaidh Vasuli Case: बिलासपुर। क्रमोन्नति मामले में पैसों की वसूली को लेकर शुरू हुआ विवाद अब आरोप प्रत्यारोप के रूप में बदलता जा रहा है । जाकेश साहू ने जहां समिति पर आम शिक्षकों से वसूली करके गड़बड़झाला करने का आरोप लगाया है वही समिति की ओर से रविंद्र राठौर ने सामने आकर जाकेश साहू पर पलटवार करते हुए कहा कि शिकायकर्ता जाकेश समिति का सह संयोजक बनना चाहता था। समिति के बैंक खाते में जमा राशि पर उनकी नजर लगी हुई है। रविंद्र राठौर ने कहा कि मुकदमेबाजी के बाद जो राशि बच जाएगी उसे लोकहित में दान कर देंगे।
रविंद्र राठौर ने कहा है कि जाकेश साहू प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला पैरीटोला,निवासी ग्राम बखरू टोला, पोस्ट -बम्हनी चारभाठा द्वारा, छत्तीसगढ़ राज्य सर्व शिक्षक एल बी संवर्ग कल्याण समिति जो छत्तीसगढ़ राज्य के सोसाइटी अधिनियम 1973 के अनुसार दिनांक 24.12.2024 रजिस्टर्ड होकर मान्यता प्राप्त है, जिसके अनुसार भारतीय आयकर विभाग से समिति का PAN नंबर प्रदाय किया है। जिसके आधार शिक्षक एल बी संवर्ग के हितों के लिए समिति का खाता खोला गया है जिसमें शिक्षक एल बी संवर्ग अपनी सदस्यता राशि स्वेच्छा से जमा कर रहे हैं। जिसकी पारदर्शिता के लिए खाते का स्टेटमेंट प्रतिदिन राज्य स्तरीय वाट्सएप ग्रुपों में शेयर किया जाता है। जिस खाते में लगभग 20 लाख रूपये शिक्षकों द्वारा दिए गए हैं, इस रकम पर जाकेश साहू की गलत नियत पड़ने के कारण जाकेश साहू ने समिति का सह संयोजक बनने का प्रयास किया। जब नहीं बनाया गया तो जाकेश साहू द्वारा मंत्रीगणों /अधिकारियों को लिखित शिकायत करके समिति की छवि धूमिल करने हेतु सोशल मीडिया का सहारा लिया है। जिससे छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिकों/शिक्षकों के बीच में भ्रम को स्थिति निर्मित हो रही है।
आईटी विभाग ने जारी किया है PAN नंबर
यह समिति सभी का भ्रम दूर करने हेतु यह विज्ञप्ति प्रस्तुत कर रही है। समिति राज्य के पंजीयन सोसाइटी अधिनियम 1973 के अनुसार 24.12.2024 को रजिस्टर्ड है । संलग्न पंजीयन का अवलोकन कर सकते हैं और समिति के नाम से भारतीय आयकर विभाग ने PAN नंबर प्रदाय किया है । जिसके अनुसार समिति का खाता खोला गया है, जिसमें प्राप्त राशि को शिक्षक एल बी संवर्ग के हित में किया जाना है और यदि शासन द्वारा सभी समस्या का निदान कर दिया जाता है तो समिति के खाते की शेष राशि लोक हित में की जाएगी।
जाकेश के खिलाफ चांपा थाने में दर्ज कराई शिकायत
जाकेश साहू द्वारा समिति को बदनाम करने हेतु विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से, समिति के कार्य को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है, जिसका समिति के संयोजक रविंद्र राठौर द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट अपराधिक प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही करने के लिए थाना चाम्पा जिला जांजगीर चांपा में शिकायत किया गया है।