Begin typing your search above and press return to search.

CG एटीएस ने 3 संदिग्ध बंगलादेशी को इराक भागते एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, रायपुर के फर्जी पते से पासपोर्स समेत अन्य दस्तावेज बनवाया

छत्तीसगढ़ के एटीएस को आज बड़ी कामयाबी मिली जब 3 संदिग्ध बंगलादेशियों को ईराक भागने के दौरान मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने भारतीय पासपोर्ट के आधार पर बगदाद का विजा बनवा लिया था। पुलिस को अंदेशा है कि इन तीनों से पूछताछ में अहम खुलासा हो सकता है।

CG एटीएस ने 3 संदिग्ध बंगलादेशी को इराक भागते एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, रायपुर के फर्जी पते से पासपोर्स समेत अन्य दस्तावेज बनवाया
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। छत्तीसगढ़ एटीएस ने आज तीन संदिग्घ बंगलादेशी को इराक भागने के दौरान मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों ने फर्जी अंक सूची के आधार पर रायपुर के पते से पासपोर्ट बनवा लिया था। एटीएस ने ट्रांजिट रिमांड पर कुछ देर पहले तीनों को लेकर रायपुर पहुंची है।

संदिग्ध बंगलादेशी के नाम इस प्रकार हैं।

1. मोहम्मद इस्माईल पिता शेख शमसुद्दीन 27वर्ष, मूलनिवासी नाभरन, जिला जैसोर, प्रांत खुलना, बांग्लादेश, वर्तमान पता मिश्रा बाड़ा, ताजनगर टिकरापारा, रायपुर

2. शेख अकबर पिता शेख शमसुद्दीन 23वर्ष मूलनिवासी नाभरन,जिला जैसोर,प्रांत खुलना, बांग्लादेश , वर्तमान पता मिश्रा बाड़ा, ताजनगर टिकरापारा, रायपुर

3. शेख साजन पिता शेख शमसुद्दीन 22 वर्ष मूलनिवासी नाभरन,जिला जैसोर,प्रांत खुलना, बांग्लादेश , वर्तमान पता मिश्रा बाड़ा, ताजनगर टिकरापारा, रायपुर

उपरोक्त तीनों संदिग्ध बांग्लाभाषी सगे भाई हैं। टिकरापारा रायपुर में मिश्रा बाड़ा निवासी इन तीनों व्यक्तियों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनवाकर अचानक 26-1-25 बगदाद (इराक) जाने के हावड़ा मुंबई मेल ट्रेन से मुंबई पहुँचने की सूचना प्राप्त होने पर इन्हें एटीएस छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा एटीएस मुंबई नागपाड़ा यूनिट के सहयोग से पायधुनी इलाके से पकड़ा गया है। इनके पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड के साथ ही बगदाद का वीजा बरामद किया गया। संदिग्धों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे तीनों जियारत के बहाने बगदाद जाकर छिपकर रुकने वाले थे, वापस भारत नहीं आने वाले थे।

उपरोक्त तीनों व्यक्तियों द्वारा रायपुर में रहने के दौरान भारतीय दस्तावेज आधार, पैनकार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनवाया गया है। यूसीसी लागू होने और भारत में पकड़े जाने के डर से जन्मतिथि के प्रमाण पत्र के लिए फर्जी मार्कशीट, सत्कार कम्प्यूटर के संचालक मोहम्मद आरिफ के माध्यम से बनवाया था। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि पूर्व में भी कई व्यक्ति इसी तरह सत्कार कंप्यूटर के संचालक मोहम्मद आरिफ़ की मदद से फर्जी दस्तावेज बनवाकर इराक़ जा चुके हैं और वापस नहीं आए हैं।

मोहम्मद आरिफ और शेख अली एवं अन्य के द्वारा संगठित रैकेट बनाकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों देश के बाहर भेजा जा रहा है।

संदिग्धों की अन्य अवैधानिक गतिविधियों के संबंध में जाँच की जा रही है

आरोपियों के पिता शमसुद्दीन, माता रशीदा, भाई अजगर, बहन सुरैया, इस्माईल की पत्नी यास्मीन और 2बेटियां वर्तमान में बांग्लादेश में रह रहे हैं। आरोपियों के विरुद्ध थाना टिकरापारा में धारा 318(4),338,340, 111बीएनएस, भारतीय पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12(इ) का अपराध दर्ज किया गया है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story