Begin typing your search above and press return to search.

CG Assembly Budget: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 128 पदों पर सब-इंजीनियर की होगी भर्ती, नियमों ने बीई डिग्रीधारी इंजीनियरों की बढ़ाई परेशानी

CG Assembly Budget: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 128 उप अभियंताओं के पदों पर भर्ती निकली है। इसमें केवल पॉलिटेक्निक डिग्री होल्डर ही पात्र हैं। बीई/ बीटेक डिग्रीधारी इंजीनियर फॉर्म नहीं भर पाएंगे। शर्त व नियमों के कारण छत्तीसगढ़ के तकरीबन एक लाख डिग्रीधारी इंजीनियर फार्म भरने से वंचित हो जाएंगे।

Chhattisgarh VidhanSabha Budget session 2025
X
By NPG News

CG Assembly Budget: रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में उप अभियंताओं की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है। जारी विज्ञापन के अनुसार 118 सिविल ब्रांच के उप अभियंताओं और 10 मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच में उप अभियंताओं की भर्ती होनी है। इसके लिए डिप्लोमाधारी अभ्यर्थी ही फॉर्म भरने के पात्र होंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के इस फैसले से बीई डिग्रीधारी लगभग एक लाख इंजीनियर भर्ती प्रक्रिया से वंचित हो जाएंगे।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में सब इंजीनियर के 128 पदों पर भर्ती के लिए वित्त विभाग में अनुमति प्रदान की है। वित्त विभाग की अनुमति के बाद भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी विज्ञापन में डिप्लोमाधारी सब-इंजीनियर को ही फार्म भरने की पात्रता दी गई है।

अब तक प्रदेश सरकार के अन्य विभागों और निर्माण एजेंसियों में सब इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए जारी किए जाने वाले आवेदन में डिप्लोमा के अलावा बीई डिग्रीधारी आवेदक फॉर्म भरकर दावेदारी करते आ रहे हैं। तकनीकी तौर पर भी डिप्लोमा होल्डरों से डिग्री होल्डरों की दक्षता अधिक होती है। जो काम डिप्लोमा होल्डर कर सकते हैं उससे कहीं अधिक डिग्री होल्डर कर सकते हैं।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जारी विज्ञापन में केवल पॉलिटेक्निक किए हुए अभ्यर्थी को ही फॉर्म भरने की पात्रता दी गई है। जारी विज्ञापन के अनुसार केवल 3 साल के डिप्लोमाधारी इस पद के लिए पात्र होंगे और वहीं आवेदन कर सकते हैं।

Next Story