CG ASP Suspended: ASP निलंबित आदेश, महीना वसूली का वीडियो वायरल के बाद सरकार ने किया सस्पेंड, देखिए आदेश
CG ASP Suspended: छत्तीसगढ़ सरकार ने एएसपी राजेंद्र जायसवाल को निलंबित कर दिया है। बीते दिनों एएसपी का स्पा संचालक को धमकी देते हुए वीडियो वायरल हुआ था। सरकार ने शिकायत को गंभीरता से लिया और एएसपी को निलंबित कर दिया है।

CG ASP Suspended: रायपुर। बिलासपुर के तत्कालीन एएसपी राजेंद्र जायसवाल को सरकार ने निलंबित कर दिया है। एएसपी राजेंद्र जायसवाल का स्पा संचालक को धमकी देते हुये स्टिंग वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानिए आदेश में क्या कुछ लिखा लिखा...
''राज्य शासन एतद्वारा द्वारा राजेन्द्र जायसवाल तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला बिलासपुर द्वारा स्पा चेंकिग के नाम पर अवैध वसूली, मासिक धनराशि न देते पर नुकसान पहुंचाने संबंधी शिकायत छवि धूमिल करने वाली, वीडियो क्लिप एवं आवेदक के बयान से गंभीर कदाचरण एवं भ्रष्टाचार करने के संबंध में प्राप्त शिकायत प्रथम दृष्टया छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के विपरीत होने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9 के अंतर्गत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करता है।
निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर, अटल नगर रहेगा।
निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।''
नीचे देखें आदेश....
जानिए पूरा मामला
बिलासपुर के पूर्व और वर्तमान में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पदस्थ एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वीडियो को लेकर स्पा संचालक ने वसूली का आरोप लगाते हुये इसकी शिकायत बिलासपुर रेंज आईजी से की थी। संचालक ने आरोप लगाया था कि उसे दफ्तर में बुलवाकर लेनदेन को लेकर धमकी दी गई।
वीडियो सामने आने के बाद बिलासपुर संभाग आईजी ने बिलासपुर एसएसपी को जांच अधिकारी नियुक्त किया। उन्हें निर्देश दिये गए कि वायरल वीडियो व चैट की जांच कर 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएं। जांच के बीच आज ही मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तत्काल एएसपी को सस्पेंड करने के निर्देश दिये थे। देर शाम ASP के निलंबन का आदेश भी जारी कर दिया गया...
