Begin typing your search above and press return to search.

CG DSP Transfer: गजब ट्रांसफर: कहीं एक जगह तीन-तीन Adl एसपी तो कहीं एक ही जगह तीन-तीन CSP, तो कहीं एक भी नहीं

CG ASP– DSP Transfer Controversy: हाल ही में गृह विभाग ने राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। 95 अफसरों के जारी आदेश में कई विसंगतियां हैं। कही एक ही पद पर तीन– तीन एडिशनल एसपी पदस्थ हो गए हैं तो कहीं दो दो। वही कुछ ऐसे भी जगह हैं जहां एडिशनल एसपी का पद रिक्त हैं। इसी तरह एक ही जगह तीन–तीन सीएसपी और दो– दो एसडीओपी हो गए हैं।

CG DSP Transfer: गजब ट्रांसफर: कहीं एक जगह तीन-तीन Adl एसपी तो कहीं एक ही जगह तीन-तीन CSP, तो कहीं एक भी नहीं
X
By Anjali Vaishnav

Raipur रायपुर। हाल ही में राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। तबादला आदेश में 35 एडिशनल एसपी और 60 डीएसपी के तबादले किए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में गृह विभाग द्वारा जारी तबादला आदेश में कई चूक सामने आ रहे हैं। कहीं एक ही जगह में तीन-तीन एडिशनल एसपी को पदस्थ कर दिया गया है तो कहीं एक ही जगह तीन-तीन सीएसपी हो गए हैं। जिनकी डीपीसी हो चुकी हैं,उनका भी तबादला आदेश में नाम है। वही एक जिला ऐसा भी है जहां पिछले सात माह से कोई भी एडिशनल एसपी नहीं है, पर वहां इस लिस्ट में भी पदस्थापना नहीं की गई है।

सबसे पहले बात करें बिलासपुर जिले की। यह एडिशनल एसपी ग्रामीण के पद पर तीन-तीन एडिशनल एसपी हो गए हैं। यहां की क्रमवार जानकारी देखें तो सबसे पहले यहां एडिशनल एसपी ग्रामीण के पद पर अर्चना झा पदस्थ थीं। फिर यहां एडिशनल एसपी अनुज कुमार की पदस्थापना हुई और अर्चना झा का तबादला जगदलपुर हो गया था। पर एडिशनल एसपी अर्चना झा का तबादला निरस्त हो गया और वह भी इस पद पर बनीं रहीं। चलताऊ व्यवस्था के लिए अनुज कुमार को एडिशनल एसपी क्राइम और चकरभाठा तथा हिर्री थाने का पर्यवेक्षण दिया गया। बाकी थानों की एडिशनल एसपी अर्चना झा रहीं। अब 22 दिसंबर को जारी सूची में आईजी ऑफिस बिलासपुर कार्यालय से एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह को भी एडिशनल एसपी ग्रामीण बिलासपुर जिला बना दिया गया है। जिसके चलते अब बिलासपुर जिले में तीन-तीन एडिशनल एसपी ग्रामीण हो गए हैं।


इसी तरह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डायल 112 रायपुर में एडिशनल एसपी के पद पर अविनाश ठाकुर तैनात थे। अविनाश ठाकुर की कुछ दिनों पहले एसीबी में प्रतिनियुक्ति हो गई है। हालांकि वे अभी रिलीव नहीं हुए हैं। उनकी जगह एक स्वीकृत पद के विरुद्ध दो एडिशनल एसपी की पदस्थापना कर दी गई है। खास बात यह है कि दोनों एडिशनल एसपी एक ही जगह से ट्रांसफर होकर आ रहे हैं। राज्य अन्वेषण एजेंसी रायपुर में पदस्थ गोपीचंद मेश्राम और वहीं पदस्थ अमृता शोरी दोनों को एडिशनल एसपी डायल 112 रायपुर बना दिया गया हैं। दोनों का नाम तबादला सूची में ऊपर–नीचे ही है।

एक ही लिस्ट में दो का ऑर्डर,तीन सीएसपी एक जगह

राजनांदगांव जिले में राजनांदगांव सीएसपी के पद पर पूर्व में पुष्पेंद्र नायक पदस्थ थें। वहां आईपीएस वैशाली जैन की पदस्थापना के बाद सीएसपी राजनांदगांव का चार्ज आईपीएस वैशाली जैन को दे दिया गया। हालांकि तब सीएसपी राजनांदगांव सब डिवीजन के अंतर्गत आने वाले चार थानों में दो का पर्यवेक्षण वैशाली जैन को दिया गया वहीं दो का पुष्पेंद्र नायक को दिया गया। बाद में सभी चारों थानों का प्रभार वैशाली जैन को दे दिया गया। जबकि पुष्पेंद्र नायक का प्रभार निरंक रहा। अब जारी आदेश में पुष्पेंद्र नायक को राजनांदगांव जिले में ही डीएसपी ( क्राइम/ अजाक) की पदस्थापना दी गई हैं। हालांकि उनकी डीपीसी भी हो चुकी हैं। जल्द ही उनका प्रमोशन आदेश जारी होने की भी संभावना है।

22 दिसंबर को जारी हुए तबादला आदेश में सीएसपी राजनांदगांव के पद पर जशपुर जिले से मंजूलता बाज को भेजा गया है। आश्चर्यजनक ढंग से इसी तबादला आदेश में सीएसपी राजनंदगांव के ही पद पर एलेक्जेंडर किरो को भी दुर्ग जिले से भेजा गया हैं। आईपीएस वैशाली जैन सीएसपी राजनांदगांव के पद में पूर्व से ही पदस्थ है। जिसके चलते अब एक ही पद में तीन अफसरों की पदस्थापना हो गई है।

दो एसडीओपी

सरगुजा जिले में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंबिकापुर के पद पर तुल सिंह पट्टावी पूर्व से ही पदस्थ हैं। उन्हें हटाए बिना माना रायपुर से राकेश बघेल को भी एसडीओपी अंबिकापुर बना भेज दिया गया है। अब वहां भी दो एसडीओपी हो गए हैं।

कही पद हैं खाली

वहीं खास बात यह देखने को मिली है कि कही एक ही जगह एक ही पद पर तीन-तीन एडिशनल एसपी और कही एक ही जगह दो– दो एडिशनल एसपी पदस्थ कर दिया गया है तो कहीं एडिशनल एसपी के पद रिक्त हैं।मनेंद्रगढ़– चिरमिरी–भरतपुर जिले में एडिशनल एसपी का पद सात माह से रिक्त है। यहां अशोक वाडगांवेकर एडिशनल एसपी के पद पर पदस्थ थें। मई 2025 में वे सेवानिवृत हो गए हैं। पर उनकी जगह किसी भी एडिशनल एसपी की पदस्थापना नहीं की गई। खास बात यह हैं कि यहां एसपी भी बदल गए। चंद्रमोहन सिंह की जगह रत्ना सिंह को एसपी बना दिया गया हैं। पर राजनैतिक रूप से महत्वपूर्ण जिला होने के बावजूद यहां एडिशनल एसपी की नियुक्ति अब तक नहीं हो पाई है। इसी जिले से स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आते हैं। यह जिला पड़ोसी राज्य की सीमा से लगा होने के चलते भी संवेदनशील है। पर यहां पदस्थापना करने में चूक हो गईं। इसी तरह बिलासपुर आईसीडब्लूए में गरिमा द्विवेदी के एडिशनल एसपी के पद से तबादले के बाद यहां भी किसी की पदस्थापना नहीं की गई है।

चलताऊ सब डिविजनों को कर देना चाहिए नोटिफाई

अलग-अलग जिलों में डीएसपी की बढ़ती हुई संख्या और बढ़ते हुए थाना क्षेत्र तथा आबादी को देखते हुए चलताऊ सब डिवीजन पुलिस अधीक्षक बना लेते हैं। जैसे बिलासपुर जिले में काफी पहले आईजी दीपांशु काबरा और एसपी प्रशांत अग्रवाल के पदस्थ रहते दो नए सब डिवीजन क्रिएट किए गए हैं। जिनमें चकर भाठा और सरकंडा हैं। जबकि यहां सिर्फ सिविल लाइन और कोतवाली सीएसपी सब डिवीजन शासन से स्वीकृत हैं। दो लोकल स्तर पर बने हैं। इसी तरह एसडीओपी कोटा सब डिवीजन शासन से स्वीकृत है। बाद में सुविधानुसार बिल्हा और मस्तूरी सब डिवीजन बना दिया गया। अन्य जिलों में भी पुलिस अधीक्षकों ने डीएसपी की अधिकता के चलते कुछ–कुछ थानों का पर्यवेक्षण दे अपने–अपने स्तर पर सब डिवीजन बना लिए हैं। डीएसपी की अधिकता को देखते हुए शासन को इसे समीक्षा कर नोटिफाई कर देना चाहिए। जिससे यहां प्रॉपर पोस्टिंग हो सके।

Next Story