Begin typing your search above and press return to search.

CG Anganwadi News: आंगनबाड़ी केंद्र में बच्ची की मौत पर बड़ा एक्शन, पर्यवेक्षक निलंबित... आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बर्खास्त...

CG Anganwadi News: आंगनबाड़ी केंद्र में बच्ची की मौत मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को बर्खास्त कर दिया है। वहीं, पर्यवेक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

CG Anganwadi News: आंगनबाड़ी केंद्र में बच्ची की मौत पर बड़ा एक्शन, पर्यवेक्षक निलंबित... आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका बर्खास्त...
X
By Sandeep Kumar

CG Anganwadi News: कोण्डागांव। जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्ची की मौत मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही पर्यवेक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार आगनबाड़ी केंद्र पदेली स्कूलपारा, सेक्टर- मर्दापाल-02 परियोजना कोण्डागांव-3 में करेंट लगने से एक बच्ची की मृत्यु की घटना पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को बर्खास्त किया गया है। वहीं पर्यवेक्षक को निलंबित किया गया है

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कोंडागांव 3 द्वारा जारी आदेश के अनुसार उक्त घटना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धसनी बाई एवं आंगनबाड़ी सहायिका ममता कोर्राम के घोर लापरवाही प्रदर्शित होने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को तत्काल प्रभाव से पद से पृथक किया गया है।

साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार पर्यवेक्षक द्वारा पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही तथा स्वेच्छाचारी आचरण पाये जाने पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत संबंधित मनीषा कतलाम, पर्यवेक्षक, सेक्टर मर्दापाल-02 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में मनीषा कतलाम, पर्यवेक्षक का मुख्यालय कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मबावि जिला-कोण्डागांव में निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम अजय उरांव ने विभागीय अधिकारियों के साथ घटना स्थल पहुंचकर मृतक बच्ची के परिजनों से मुलाकात की और प्रशासन की ओर सहायता के रूप में 20 हजार रुपए की राशि दी गई।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story